लाइव न्यूज़ :

Bihar: बिहार में भीषण गर्मी के बीच अगलगी की घटना बरपा रहा है कहर, विभिन्न घटनाओं में जिंदा जल गए करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग

By एस पी सिन्हा | Published: April 26, 2024 2:47 PM

बिहार में पड़ रही प्रचंड गर्मी के बीच आगजनी की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। शायद ही कोई जिला हो, जहां कुछ दिनों से आग लगने की घटनाएं न हो रही हैं।

Open in App
ठळक मुद्देप्रचंड गर्मी के बीच आगजनी की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैराज्य के विभिन्न जिलों में करीब डेढ़ दर्जन लोग जिंदा जल गएसबसे बडी घटना दरभंगा जिले के बहेरा थाना क्षेत्र के अंटोर गांव घटी

बिहार में पड़ रही प्रचंड गर्मी के बीच आगजनी की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। शायद ही कोई जिला हो, जहां कुछ दिनों से आग लगने की घटनाएं न हो रही हैं। रोजाना कहीं न कहीं आग लगने की खबर आ ही जाती है। हाल यह है कि भीषण गर्मी व पछुआ के बीच अगलगी की घटनाओं ने भी कहर बरपा रखा है।

राज्य के विभिन्न जिलों में गुरुवार की रात करीब डेढ़ दर्जन लोग जिंदा जल गए। इसमें सबसे बडी घटना दरभंगा जिले के बहेरा थाना क्षेत्र के अंटोर गांव घटी, जहां बारात के पटाखे ने ऐसा तांडव मचाया कि सात लोग जिंदा जलकर राख हो गए। बेटी की शादी में खुशियां मना रहे परिवार में दर्द, आंसू और मातम का सैलाब उमड़ पड़ा।

बताया जाता है कि शादी में आतिशबाजी के दौरान चिंगारी से आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरे घर को अपने लपेटे में ले लिया। मरने वालों में तीन बच्‍चे भी शामिल हैं। इस अग्निकांड में पांच गायें भी झुलसकर मर गईं। आग की लपटों से सिलेंडर एवं डीजल के स्टॉक में विस्फोट हो गया। सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सरकारी स्तर पर पीड़ित परिवार को सभी प्रकार का मदद किया जा रहा है।

मृतकों में रामचंद्र पासवान का पुत्र सुनील कुमार पासवान (26 वर्ष), पुत्रवधू लाली देवी (25वर्ष), विवाहित पुत्री सह केवटी के उमेश पासवान की पत्नी कंचन देवी (25वर्ष), कंचन के बच्चे साक्षी कुमारी (04वर्ष), सिद्धांत कुमार (02वर्ष) एवं डेढ़ माह का सुधांशु शामिल है। जबकि एक शव की अभी पहचान नही हो सकी है। वहीं इस घटना में तीन मकान आग की चपेट में आए हैं। पांच पालतू पशु भी जलकर राख हो गए।

उधर, पूर्वी चंपारण में अगलगी में तीन बच्चे तो रोहतास में दादी-पोता जिंदा जल गए। पूर्वी चंपारण के कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गोरगांवा गांव में दलित बस्ती में आग लग गई। तेज चल रही पछुआ के कारण देखते-देखते 40 से अधिक घरों को आग ने चपेट में ले लिया। आग लगने से शंभू राम के तीन बच्चों की घर में झुलस कर मौत हो गई। मृतकों में शंभू राम के पुत्र विशाल (6) बिट्टू (4) व छोटू (डेढ़) शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र की लिलवंछ पंचायत की डंगरा टोला में दो रिहायशी झोपड़ियों में अचानक आग लग गई।

घटना में दादी और पोता की जिंदा जलने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 70 वर्षीया बहादुर चौधरी की पत्नी रजमुना कुंवर व मुनीम चौधरी उर्फ भोला चौधरी के पुत्र अजीत के रूप में हुई। इसके अलावा गोपालगंज के पंचदेवरी में अगलगी में 100 घर जल गए। मधुबनी के लदिनया में भूसे में लगी आग बुझाने गए किसान की झुलसने से मौत हो गई। वैशाली के राघोपुर में चूल्हे की चिंगारी से निकली आग से छह घर जलकर राख। नवादा में चार सौ बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख। छपरा में स्थानीय थाना क्षेत्र के मनिका चक में एक घर में लगी आग में छह साल की बच्ची झुलस गई। मृतका आरती कुमारी ग्रामीण प्रकाश राय की पुत्री व बृजनंदन राय की पौत्री थी।

वहीं, पटना जिले में मसौढ़ी के चपौर गांव में गैस सिलेंडर फटने से लगभग 50 लोग जख्मी हो गए हैं। इसमें 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से जख्मी लोगों को पटना एम्स में भर्ती करवाया गया है वहीं मामूली रूप से जख्मी लोगों को स्थानीय नर्सिंग होम भेजा गया। बताया जा रहा है कि हादसा खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट के दौरान हुआ।

टॅग्स :बिहारपटनादरभंगादरभंगा ग्रामीणआगfire
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi-Bihar Rape Case: दिल्ली में 13 साल की नाबालिग से बलात्कार, बिहार में नेपाल सीमा से आरोपी अरेस्ट, मामला तब सामने आया, मां अस्पताल ले गई तो...

भारतBihar Legislative Council: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवी सहित 11 नव निर्वाचित विधान पार्षदों ने ली शपथ

ज़रा हटकेबिहार के किशनगंज में एक 20 वर्षीय महिला ने दिया एक साथ 5 बेटियों को जन्म, बन गई 6 बच्चों की मां

ज़रा हटकेPatna-Kota Express Train: ड्यूटी करते-करते सो गए स्टेशन मास्टर, कई बार हॉर्न बजाने पर जागे, आधे घंटे तक हरी झंडी का इंतजार करती रही ट्रेन

भारतउत्तराखंड के जंगलों में भड़की आग के पीछे साजिश! पुलिस ने बिहार के तीन युवकों को गिरफ्तार किया

भारत अधिक खबरें

भारतलोकसभा चुनाव के बीच मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाने से किया इनकार, बसपा पद से भी निकाला

भारतवीडियो: AAP विधायक अमानतुल्ला खान के बेटे ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर किया हमला, मामला दर्ज

भारतHaryana crisis: भाजपा की हरियाणा सरकार पर गहराया संकट, 3 निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया समर्थन, अल्पमत में आई सैनी सरकार

भारतHaryana bjp government: तीन निर्दलीय विधायक ने समर्थन वापस लिया, हरियाणा में सैनी सरकार अल्पमत में, सियासी संकट!

भारतJharkhand Minister Secretary ED: बड़ी मुसीबत में फंसे ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, ईडी कर सकती है गिरफ्तार, 45 करोड़ से की अधिक की राशि बरामद