बिहार के किशनगंज में एक 20 वर्षीय महिला ने दिया एक साथ 5 बेटियों को जन्म, बन गई 6 बच्चों की मां

By एस पी सिन्हा | Published: May 5, 2024 07:56 PM2024-05-05T19:56:21+5:302024-05-05T19:59:18+5:30

महिला को पहले से तीन साल का एक बेटा है। अब वो 6 बच्चों की मां हो गई हैं। परिवार में एक साथ पांच बेटियों के आने को लेकर घर में खुशी का माहौल बना हुआ है।

In Kishanganj, Bihar, a 20-year-old woman gave birth to 5 daughters simultaneously, became the mother of 6 children | बिहार के किशनगंज में एक 20 वर्षीय महिला ने दिया एक साथ 5 बेटियों को जन्म, बन गई 6 बच्चों की मां

बिहार के किशनगंज में एक 20 वर्षीय महिला ने दिया एक साथ 5 बेटियों को जन्म, बन गई 6 बच्चों की मां

Highlightsबताया जाता है कि प्रसव पीड़ा होने पर पोठिया में एक निजी नर्सिंग होम में महिला भर्ती हुई थीमहिला की पहचान ठाकुरगंज कनकपुर पंचायत के जालमिलिक गांव निवासी ताहिरा बेगम (20) के रूप में हुईगर्भवती होने के दौरान अल्ट्रासाउंड में पता चला था की पेशेंट के पेट में 5 बच्चे हैं

पटना: बिहार में किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के कनकपुर पंचायत के तहत जालमिलिक गांव में एक महिला ने एक साथ 5 बेटियों को जन्म दिया है। पूरे इलाके में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि सभी बच्चियां और उनकी मां स्वस्थ हैं। सभी बच्चियों का वजन एक किलो के अंदर बताई जाती है। महिला को पहले से तीन साल का एक बेटा है। अब वो 6 बच्चों की मां हो गई हैं। परिवार में एक साथ पांच बेटियों के आने को लेकर घर में खुशी का माहौल बना हुआ है। 

बताया जाता है कि प्रसव पीड़ा होने पर पोठिया में एक निजी नर्सिंग होम में महिला भर्ती हुई थी। महिला की पहचान ठाकुरगंज कनकपुर पंचायत के जालमिलिक गांव निवासी ताहिरा बेगम (20) के रूप में हुई है। ताहिरा ने कहा कि जब मैं 2 माह की गर्भवती थी, तब मुझे पता चला कि मेरे पेट में चार बच्चे हैं। बाद में डॉक्टर के पास चेकअप करवाने गई तो मुझे पता चला कि पांच बच्चे हैं। इसके बाद मैं डरने लगी। डॉक्टर ने मुझे आश्वासन दिया कि डरने की बात नहीं है। 

वहीं, डॉक्टर फर्जाना ने बताया कि बहुत मुश्किल से ऐसे केस सामने आते हैं। अल्ट्रासाउंड में पता चला की पेशेंट के पेट में 5 बच्चे हैं। जैसे ही पेशेंट को पता चला, वो घबरा गई थी। पेशेंट को अच्छे से इनकरेज किया। साथ ही हम लोगों के लिए भी ये केस चैलेंजिंग था। बाकी रूटीन चेकअप के लिए वो आती थी। आज सुबह जब उसको लेबर पेन हुआ तो उसकी डिलीवरी कराई गई। इस दौरान पेशेंट को 5 लड़कियां हुई। सब कुछ सही हुआ है। अब पेशेंट को हायर सेंटर भेजा है। नार्मल डिलीवरी हुई है। 

डॉ. ने बताया कि पेशेंट और उसकी बच्चियां दोनों स्वस्थ है। केस चैलेंजिंग होने के बावजूद सूझबूझ के साथ बच्चों की डिलीवरी हो गई। वहीं महिला के परिजनों ने बताया कि ताहिर बेगम ने 5 बच्ची को जन्म दिया। परिजनों में खुशी का माहौल है। रेजा नर्सिंग होम के डॉक्टर फर्जाना ने बहुत ही अच्छी तरह नॉर्मल डिलीवरी करवाई है, जो कि काबिले तारीफ है। पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
 

Web Title: In Kishanganj, Bihar, a 20-year-old woman gave birth to 5 daughters simultaneously, became the mother of 6 children

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे