सोदपुर (पश्चिम बंगाल), 10 अप्रैल कोलकाता के समीप सोदपुर क्षेत्र में एक गैस सिलिंडर गोदाम में शनिवार शाम आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना एच बी टाउन इलाके में शाम छह बजकर 35 मिनट के करीब तीन गैस सिलिंडरों में विस्फोट की वजह से हुई।
अधिकारी ने बताया कि दमकल के तीन वाहनों ने एक घंटे के भीतर आग को बुझा लिया। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।