बिजनौर, दो फरवरी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सोमवार देर रात एक गैरेज में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने से चार कार क्षतिग्रस्त हो गई।
जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार थाना चांदपुर के मोहल्ला पतियापाड़ा में संदीप जैन नाम का व्यक्ति कार गैरेज चलाता है। सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से यहां आग लग गई।
कार्यालय के अनुसार दमकलकर्मियों के यहां पहुंचने तक चार कार जल चुकी थी जबकि वहां दूसरी ओर खड़ी तीन कारें, एक ट्रैक्टर और एक अन्य वाहन को जलने से बचा लिया गया। अग्निशमन विभाग क्षति का आकलन कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।