राजपुरा(पंजाब),नौ दिसंबर पंजाब आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब बनाने वाली इकाई के भंडाफोड़ किए जाने के एक दिन बाद बुधवार को पटियाला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसके अलावा एक थाना प्रभारी को निलंबित किय गया है।
पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विक्रमजीत सिंह दुग्गल ने एसपी (गुप्तचर), पुलिस उपाधीक्षक (राजपुरा), पुलिस उपाधीक्षक (गुप्तचर) और सीआईए (अपराध जांच एजेंसी) के प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
एसएसपी ने यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि शिथिलता का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए राजपुरा एसएचओ को निलंबित करने का आदेश दिया गया है।
मंगलवार शाम को पंजाब आबकारी विभाग ने पटियाला जिले के राजपुरा में छापेमारी के दौरान नकली शराब बनाने वाली इकाई का भंडाफोड़ किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।