लाइव न्यूज़ :

केरल में कोरोना कहर जारी, लगातार छह दिनों से 20000 से अधिक केस, 148 मौतें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 3, 2021 20:51 IST

संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34.49 लाख हो गई, जबकि संक्रमण के कारण 148 और मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या 17,103 हो गई।

Open in App
ठळक मुद्देसोमवार से अब तक 15,626 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 32,58,310 हो गई है।राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,73,221 हो गई है।

नई दिल्लीः केरल में फुल स्पीड से कोरोना मीटर भाग रहा है। लगातार छह दिनों तक 20,000 से अधिक मामले आने के बाद सोमवार को राज्य में 13,984 मामले आए थे। केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 23,676 नए मामले सामने आए।

कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34.49 लाख हो गई, जबकि संक्रमण के कारण 148 और मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या 17,103 हो गई। राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोमवार से अब तक 15,626 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जिससे कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 32,58,310 हो गई है और राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,73,221 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 1,99,456 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 11.87 प्रतिशत रही। अब तक 2.77 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। विज्ञप्ति में कहा गया कि नए मरीजों में 114 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,66,154 लोग निगरानी में हैं। 

गोवा में कोविड के 101 नये मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,000 से कम हुई

गोवा में मंगलवार को कोविड-19 के 101 नये मामले सामने आने के साथ ही तटवर्ती राज्य में अभी तक कुल 1,71,396 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारी ने बताया कि आज संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है जबकि 127 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक कुल 3,152 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है जबकि 1,67,245 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। वहीं फिलहाल 999 लोगों का कोविड का इलाज चल रहा है।

कर्नाटक में कोविड-19 के 1,674 नये मामले, और 38 लोगों की मौत

कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 1,674 नये मामले आए। राज्य में अभी तक 29.09 लाख लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में संक्रमण से और 38 लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36,650 हो गयी है। राज्य में आज 1,376 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है, अभी तक कुल 28,49,003 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

कर्नाटक में फिलहाल 24,280 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, बेंगलुरु शहरी जिले में सबसे ज्यादा 477 नये मामले आए हैं जबकि संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है। राज्य में मंगलवार को 1,05,378 लोगों को टीका लगाया गया। अभी तक 3.16 करोड़ लोगों का टीकाकरण हुआ है। 

टॅग्स :केरलकोविड-19 इंडियागोवाकर्नाटककोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा

क्राइम अलर्टGoa Fire Tragedy: थाईलैंड से लूथरा ब्रदर्स की पहली तस्वीर आई सामने, हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी; जल्द होगी भारत वापसी

भारतGoa: नाइट क्लब अग्निकांड के बाद एक्शन में सरकार, सभी होटलों और क्लबों में आतिशबाजी पर लगाया बैन

क्राइम अलर्टKerala Road Accident: श्रद्धालुओं से भरी बस से ऑटो की टक्कर, 3 लोगों की मौत

भारतKerala Local Body Elections 2025: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, वोटिंग के लिए पहुंच रहे लोग

भारत अधिक खबरें

भारतजदयू के संपर्क में महागठबंधन के 17-18 विधायक?, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 'खेला', प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

भारतवक्फ दस्तावेजः अपलोड की समयसीमा 1 साल और बढ़ाने की मांग, मंत्री किरेन रीजीजू से मिले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

भारतकौन हैं मोहम्मद मुकिम?, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर उठाए सवाल