लाइव न्यूज़ :

बिहार एसटीईटी रिजल्टः दक्षिण भारतीय अभिनेत्री की तस्वीर वायरल होने के बाद बोर्ड सख्त, अभ्यर्थी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

By एस पी सिन्हा | Updated: June 25, 2021 20:14 IST

बिहार बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि अभ्यर्थी को स्वयं परीक्षा फॉर्म भरना था. इस सफाई से लग रहा है कि इस पूरे प्रकरण की गाज अभ्‍यर्थी ऋषिकेश पर गिर सकती है. 

Open in App
ठळक मुद्देबोर्ड का कहना है परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था. छात्र ने अपनी तस्वीर की जगह अभिनेत्री का तस्वीर लगाया था.बोर्ड किसी के फार्म में कोई हस्तक्षेप नहीं करता है.

पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित एसटीईटी के रिजल्‍ट में अभ्यर्थी ऋषिकेश की जगह दक्षिण भारतीय फिल्‍मों की मशहूर अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन की तस्वीर वायरल होने के बाद अब बोर्ड की सफाई आई है.

 

इसके लिए बिहार बोर्ड ने अभ्यर्थी को जिम्मेदार ठहराया है. बिहार बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि अभ्यर्थी को स्वयं परीक्षा फॉर्म भरना था. इस सफाई से लग रहा है कि इस पूरे प्रकरण की गाज अभ्‍यर्थी ऋषिकेश पर गिर सकती है. बोर्ड का कहना है परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था. छात्र ने अपनी तस्वीर की जगह अभिनेत्री का तस्वीर लगाया था.

बोर्ड किसी के फार्म में कोई हस्तक्षेप नहीं करता है. ऋषिकेश कुमार ने फॉर्म भरते समय अपने फोटो की जगह दक्षिण भारतीय अभिनेत्री की फोटो अपलोड किया था. बोर्ड ने बार-बार छात्रों को सुधार करने का मौका दिया था. लेकिन उन्होंने तस्वीर को सुधरने के बजाय बोर्ड को जान-बूझकर बदनाम करने की कोशिश की है, जिससे बोर्ड की छवि धूमिल है.

बोर्ड का कहना है कि ऋषिकेश का रिजल्ट भी रद्द किया जा सकता है. परीक्षा के आयोजन के दौरान छात्र को परीक्षा से वंचित न किया जाए, इसलिए फोटोयुक्त पहचान पत्र के आधार पर परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की गई है. उसे कारण बताओ नोटिस जारी करने की तैयारी है.

बोर्ड का कहना है कि रिजल्ट आने के बाद सुधारने बोर्ड के पास आवेदन करने के बजाए, उन्होंने अभिनेत्री का फोटो वायरल कर दिया है. इससे बोर्ड की छवि धूमिल हुई है. इससे उनके मंशा पर संदेह हो रहा है. इसलिए बोर्ड द्वारा उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं, दूसरी ओर ऋषिकेश का कहना है कि काफी तैयारी के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा दी थी.

लेकिन एडमिट कार्ड और परिणाम में फोटो बदलने से वह परेशान है. छात्र ने बताया कि एसटीईटी के प्रवेश पत्र में ही यह गलती हुई थी. जब प्रवेश पत्र मिला तो उस पर अभिनेत्री की फोटो लगी थी. इसके बाद मैंने बोर्ड से संपर्क किया. बोर्ड प्रशासन ने फोटो सुधार करने का मौका देने का आश्वासन दिया, लेकिन परीक्षा नजदीक थी. इससे बोर्ड की अनुमति पर परीक्षा में शामिल हुआ.

बोर्ड ने कहा था कि परीक्षा होने के बाद फोटो में सुधार होगा. लेकिन अभी तक नहीं हुआ. वहीं, इस मामले में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इस मामले पर कहा कि इसमें जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई होगी. बिहार बोर्ड अध्यक्ष को मैंने जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग एक माध्यम है और बिहार बोर्ड का काम परीक्षा लेना है.

उन्होंने कहा कि रिजल्ट को लेकर अभी तक किसी गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई है. वहीं, यह मामला जब सामने आया तो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. कुछ ही देर में मामले ने राजनीतिक रंग भी पकड़ लिया. इस मामले के सामने आने पर राज्य सरकार ने भी संज्ञान लिया और इसकी जांच का आदेश दिया.

वहीं, दरअसल, जहानाबाद के एक अभ्यर्थी ऋषिकेश कुमार ने एसटीईटी की परीक्षा दी थी. उनके पिता का नाम रिपुसुदन प्रसाद है. रोल नंबर 2203425 है. वहीं, ऋषिकेश कुमार के मामा वीरेंद्र कुमार ने बताया कि फॉर्म भरने के समय में सही फोटो लगाया गया था.

लेकिन प्रवेश पत्र में गलत फोटो लग गया था. इसके लिए बोर्ड ने फोटो सुधार का मौका भी देने का आश्वासन दिया था, लेकिन सुधार नहीं हुआ. वैसे, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित एसटीईटी परीक्षा का रिजल्ट विवादों में घिरा रहा. 

टॅग्स :बिहारपटनानीतीश कुमारतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजदयू के संपर्क में महागठबंधन के 17-18 विधायक?, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 'खेला', प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा

भारतकफ सिरपः एसटीएफ की गिरफ्त में अभिषेक और शुभम, 15 दिन से तलाश कर रहे थे अधिकारी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में भेजते थे दवा

भारतबिहार चुनाव में हार के बाद राजद में भगदड़, पूर्व सांसद और विजय कृष्ण ने दिया इस्तीफा, लालू प्रसाद यादव को लिखा भावुक पत्र

ज़रा हटकेपटना में पुलिस की गाड़ी का गलत U-Turn, महिला ने बीच सड़क ट्रैफिक नियमों की दिलाई याद

भारतजब सभी प्रशिक्षण लेते हैं, फिर नेता क्यों पुत्रों को वंचित रखते हैं ?

भारत अधिक खबरें

भारतAadhaar Update Rules: बिना किसी डॉक्यूमेंट्स के आधार कार्ड में बदले ये चीजें, जानें यहां

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

भारतवक्फ दस्तावेजः अपलोड की समयसीमा 1 साल और बढ़ाने की मांग, मंत्री किरेन रीजीजू से मिले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा