लाइव न्यूज़ :

तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय तलाक मामले में सुनवाई टली, 21 जून तय तारीख, कोर्ट में ना ही ऐश्वर्या राय और न तो तेजप्रताप यादव पहुंचे

By एस पी सिन्हा | Updated: May 29, 2025 14:49 IST

Tej Pratap Yadav-Aishwarya Rai divorce case: राजद और परिवार से निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप यादव पहली बार कैमरे के सामने दिखे।

Open in App
ठळक मुद्देदोनों पक्ष के वकील कोर्ट आए थे।तेज प्रताप यादव पटना सिविल कोर्ट पहुंचे थे।चार सप्ताह का समय कोर्ट से समय मांगा गया।

Tej Pratap Yadav-Aishwarya Rai divorce case: बिहार की राजधानी पटना स्थित सिविल कोर्ट में तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले को लेकर गुरुवार को होने वाली सुनवाई टल गई। यह सुनवाई तब हो रही थी जब तेजप्रताप की दूसरी लड़की के साथ कथित शादी की बाते सामने आई है। कोर्ट पहुंचे ऐश्वर्या राय के वकील राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज कोई सुनवाई नहीं हुई है, कोर्ट ने सुनवाई को लिए अगली तिथि 21 जून तय की है। उन्होंने बताया कि कोर्ट में न तो तेजप्रताप यादव पहुंचे और ना ही ऐश्वर्या राय ही पहुंची थी। सिर्फ दोनों पक्ष के वकील कोर्ट आए थे।

हालांकि तलाक की सुनवाई के लिए तेज प्रताप यादवपटना सिविल कोर्ट पहुंचे थे। वहीं पार्टी और परिवार से निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप यादव पहली बार कैमरे के सामने दिखे। वहीं तेजप्रताप के वकील ने बताया कि कोर्ट में आज ऐश्वर्या राय द्वारा दाखिल घरेलू हिंसा के मामले पर सुनवाई होनी थी, लेकिन उनकी तरफ से चार सप्ताह का समय कोर्ट से समय मांगा गया।

जिस पर कोर्ट ने तीन सप्ताह बाद अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित कर दी। बता दें कि तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के कथित 12 साल पुराने ‘रिश्ते’ के उजागर होने के बाद यह एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया है। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय की ओर से इस रिश्ते को अदालत में एक गंभीर बिंदु के रूप में उठाने की तैयारी था।

दरअसल, 24 मई को तेजप्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि तेजप्रताप और अनुष्का पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं। यानी उनका रिश्ता साल 2013 से चल रहा है। हालांकि तेज प्रताप ने बाद में इस पोस्ट को फर्जी बताते हुए कहा कि उनकी आईडी हैक कर ली गई थी।

इस बीच तेजप्रताप यादव को राजद से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। साथ ही लालू परिवार से भी उन्हें बाहर करने की बात कही गई है। लेकिन तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय का आरोप है कि ये सब सिर्फ दिखावा है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बेटे को निकाल देना और असल में घर से अलग करना, दोनों में फर्क होता है।

उन्होंने कहा कि मुझे अफेयर की जानकारी नहीं थी। अगर लालू यादव और राबडी देवी को इसकी जानकारी पहले से थी तो मेरी शादी क्यों कराई गई? उन्होंने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा परिवार चुनाव से पहले ड्रामा कर रहा है। जब मुझे प्रताड़ित किया गया, तब सामाजिक न्याय कहां था? 

उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक का मामला लंबे समय से कोर्ट में चल रहा है। तेज प्रताप यादव लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं, जबकि ऐश्वर्या राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती और वरिष्ठ जदयू नेता चंद्रिका राय की बेटी हैं।

ऐसे में यह विवाद महज व्यक्तिगत नहीं बल्कि दो बड़े राजनीतिक घरानों के बीच तनाव का प्रतीक भी बन चुका है। इस संवेदनशील और हाई-प्रोफाइल मामले पर सामाजिक और राजनीतिक हलकों के साथ-साथ मीडिया की भी पैनी नजर बनी हुई है।

टॅग्स :तेज प्रताप यादवतेजस्वी यादवलालू प्रसाद यादवराबड़ी देवीबिहारपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी