लाइव न्यूज़ :

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को दी धमकी, कहा- बिहार में नहीं घुसने देंगे

By एस पी सिन्हा | Updated: December 19, 2018 20:42 IST

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि पूरे भारत का विकास बिहार और यूपी के बिना अधूरा है। कमलनाथ खुद सिख दंगे के अपराधी हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए चौबे ने कहा कि कांग्रेस ने ’कमलनाथ’ नहीं ’नागनाथ’ पाला है और मध्य प्रदेश की सरकार बनाई है।

Open in App

मध्यप्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री कमलनाथ के बिहार-यूपी में रहने वाले लोगों को लेकर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है। इस कड़ी में भाजपा नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी कूद पड़े हैं। चौबे ने आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि हम उनको बिहार में घुसने नहीं देंगे।

चौबे ने पटना में कमलनाथ को चुनौती देते हुए कहा कि हम चुनौती देते हैं कि वो बिहार आकर दिखाएं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे भारत का विकास बिहार और यूपी के बिना अधूरा है। कमलनाथ खुद सिख दंगे के अपराधी हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए चौबे ने कहा कि कांग्रेस ने ’कमलनाथ’ नहीं ’नागनाथ’ पाला है और मध्य प्रदेश की सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने एकता और अखंडता को चोट पहुंचाई है और मैं उनकी बर्खास्तगी की मांग करता हूं।

वहीं, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इसको लेकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कमलनाथ खुद यूपी के कानपुर में जन्में हैं। सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'कमलनाथ भूल गए कि वे खुद कानपुर में जन्मे हैं।।।' इसके अलावा उन्होंने अपने एक ट्वीट में तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर निशाना साधते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश में भाजपा के लंबे शासनकाल में बिहार के लोगों के साथ कभी बदसलूकी नहीं हुई, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही रोजगार के मुद्दे पर फूट का बीज डाल कर भविष्य के लिए खतरे पैदा कर दिया है।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल बिहार के राजद नेता तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कमलनाथ के बयान पर चुप्पी क्यों साध ली? बता दें कि कमलनाथ ने कहा था कि मध्य प्रदेश के लोग बेरोजगार रह जाते हैं, जबकि यूपी-बिहार के लोग नौकरियां ले जाते हैं। मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालते ही कमलनाथ ने निवेश को प्रोत्साहन देने वाली योजना की घोषणा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शर्त रखी कि वे निवेशकर्ता कंपनी को इन्सेटिव (प्रोत्साहन) तभी देंगे, जब कंपनी मध्य प्रदेश के 70 प्रतिशत कर्मचारियों को रोजगार दे। 

टॅग्स :कमलनाथभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)बिहारमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकफ सिरपः एसटीएफ की गिरफ्त में अभिषेक और शुभम, 15 दिन से तलाश कर रहे थे अधिकारी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में भेजते थे दवा

भारततमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

भारतबिहार चुनाव में हार के बाद राजद में भगदड़, पूर्व सांसद और विजय कृष्ण ने दिया इस्तीफा, लालू प्रसाद यादव को लिखा भावुक पत्र

ज़रा हटकेपटना में पुलिस की गाड़ी का गलत U-Turn, महिला ने बीच सड़क ट्रैफिक नियमों की दिलाई याद

क्राइम अलर्टसुपौलः मौलवी और शादीशुदा महिला को आपत्तिजनक हालत पकड़ा, भीड़ ने पेड़ से बांधकर की पिटाई 

भारत अधिक खबरें

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

भारतवक्फ दस्तावेजः अपलोड की समयसीमा 1 साल और बढ़ाने की मांग, मंत्री किरेन रीजीजू से मिले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा

भारतकौन हैं मोहम्मद मुकिम?, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर उठाए सवाल