लाइव न्यूज़ :

7468 नवनियुक्त एएनएम को नियुक्ति पत्र, सीएम नीतीश कुमार ने कहा-स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाएंगे

By एस पी सिन्हा | Updated: July 7, 2025 14:55 IST

मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।

Open in App
ठळक मुद्देमोना कुमारी, नीलू कुमारी, अमृता कुमारी, प्रिया सिन्हा एवं रीमा कुमारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।सभी नवनियुक्त कर्मी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी।सरकार का लक्ष्य 12 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी देने का है और इसी कड़ी में स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक बहाली की जा रही है।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना में मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित 'संवाद' में 7468 नवनियुक्त एएनएम में से कुछ को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपा। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने मोना कुमारी, नीलू कुमारी, अमृता कुमारी, प्रिया सिन्हा एवं रीमा कुमारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। वहीं, नवनियुक्त एएनएम को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा विश्वास है कि सभी नवनियुक्त कर्मी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 12 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी देने का है और इसी कड़ी में स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक बहाली की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियुक्त एएनएम से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्री ने भी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया। वहीं, नियुक्ति पत्र पाकर एएनएम के चेहरों पर खुशी साफ देखी गई।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत, बिहार स्वास्थ्य सेवायें एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक निलेश देवरे सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं नियुक्ति पत्र पानेवालीं एएनएम उपस्थित थीं।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख सरकारी नौकरी और 34 लाख रोजगार के अवसर देने का वादा किया था। इसी कड़ी में राज्य सरकार लगातार नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसके पहले 29 जून को पटना के बापू सभागार में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने 21,391 नव नियुक्त पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए थे।

वहीं, 21 जून को भी मुख्यमंत्री ने 101 सहायक आर्किटेक्ट को नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे थे। इससे पहले 9 मार्च को गांधी मैदान में आयोजित विशाल कार्यक्रम में 51,389 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए थे। बिहार सरकार ने अब तक 10 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी देने का दावा किया है। शेष बचे करीब 2 लाख पदों पर भी बहाली की प्रक्रिया तेजी से जारी है।

विभिन्न विभागों में पद सृजन को कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के बाद भर्ती प्रक्रियाएं चल रही हैं। सरकार का दावा है कि अब तक 34 लाख से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं और स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया है। आने वाले दिनों में खाली पदों पर और भी बहालियां की जाएंगी, जिससे बिहार के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे।

टॅग्स :बिहारपटनानीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट