लाइव न्यूज़ :

रैलियों में कम भीड़ से अमित शाह हताश, रच रहे हैं हमारे विरूद्ध साजिश: ममता

By भाषा | Updated: March 16, 2021 18:18 IST

Open in App

मेजिया/छतना (पश्चिम बंगाल), 16 मार्च पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने की साजिश रचने का आरोप लगाया और जानना चाहा कि कहीं चुनाव आयोग उनके इशारे पर तो काम नहीं कर रहा है।

उन्होंने दावा किया कि शाह अपनी रैलियों में कम भीड़ से हताश हो गये हैं।

बनर्जी ने बांकुरा के मेजिया में एक चुनावी जनसभा में यह आरोप भी लगाया कि भाजपा उनकी हत्या की साजिश रच रही है क्योंकि पूर्ब मेदिनीपुर के नंदीग्राम में पिछले सप्ताह उनके घायल होने के बाद चुनाव आयोग ने उनके सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय को हटा दिया।

नंदीग्राम में अपने ऊपर हुए कथित हमले का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा कि कोई भी जख्म उन्हें विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने से रोक नहीं पाएगा।

नंदीग्राम में उनका, कभी उनके सिपहसालार रहे और अब भाजपा के नेता सुभेंदु अधिकारी से चुनावी मुकाबला होगा।

तृणमूल प्रमुख ने यहां एक रैली में कहा, ‘‘अमित शाह हताश हो गये हैं क्योंकि उनकी रैलियों में भीड़ नहीं जुट रही है। देश चलाने के बजाय वह कोलकाता में बैठे हैं और तृणमूल कांगेस के नेताओं को परेशान करने की साजिश रच रहे हैं। वे चाहते क्या हैं? क्या वे मेरी हत्या करना चाहते हैं?क्या वे सोचते हैं कि वे मुझे मार कर यह चुनाव जीत लेंगे। यदि वे ऐसा सोचते हैं, तो वे गलत हैं। ’’

चुनाव आयोग से शाह की ‘हरकतों’ का संज्ञान लेने की अपील करते हुए बनर्जी ने आश्चर्य से कहा कि क्या आयोग भगवा पार्टी का राजनीतिक औजार बनकर रह गया है।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘ क्या अमित शाह चुनाव आयोग को चला रहे हैं? उसकी (आयोग की) स्वतंत्रता को क्या हुआ? मेरे सुरक्षा निदेशक (विवेक सहाय) को (आयोग ने) उनके (शाह के) निर्देश पर हटा दिया।’’

बनर्जी ने दावा किया कि सोमवार रात को शाह ने प्रदेश भाजपा के साथ जो बैठकें की हैं, उससे वह समझ गये हैं कि भाजपा विधानसभा चुनाव जीतने से मीलों दूर है।

उन्होंने कहा, ‘‘ क्या गृहमंत्री देश चलायेंगे या वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों , नेताओं को परेशान करने में समय बितायेंगे? क्या वह गृह सचिव को परेशान करेंगे? सीबीआई नोटिस भेजेंगे?’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वे सभी होटल बुक करा रहे हैं। वे तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के विरूद्ध साजिश रच रहे हैं, राजनीतिक विरोधियों के यहां सीबीआई एवं ईडी की टीमें भेजते हैं। वे नंदीग्राम जमीन आंदोलन करने वालों को नोटिस भेज रहे हैं। बांकुरा और बंगाल को इस तानाशाहों को हार का मार्ग दिखाना चाहिए।’’

हर नागरिक के लिए मुफ्त एलपीजी गैस की मांग करते हुए बनर्जी ने कहा कि भाजपा रेलवे, कोल इंडिया को बेच रही है, बीएसएनएल एवं बैंकों को बंद कर रही है ऐसे में लोगों को इस कदम के खिलाफ एकजुट हो जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने एक स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रख दिया । यदि उनका वश चले तो वे देश का नाम भी बदल डालेगे।’’

छतना में एक अन्य चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ बंगाल यह तय करने के लिए शीघ्र ही मतदान करेगा कि कमान किसके हाथ में होगी।’’

उन्होंने शाह पर प्रहार जारी रखते हुए कहा, ‘‘ एक ऐसे गृहमंत्री हैं जो बिरसा मुंडा की प्रतिमा समझकर किसी और की प्रतिमा पर माला चढ़ा देते हैं। विद्यासागर की प्रतिमा उनकी मौजूदगी में तोड़ डाली गयी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वह पंचसितारा होटलों से खाना मंगवाकर आदिवासियों एवं पिछड़ों के यहां खाते हैं और उनके प्रति अपना प्यार झलकाते हैं, यह बस बस कैमरे के लिए होता है।’’

बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर राज्य में सभी के लिए मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण के उनके अनुरोध का जवाब नहीं देने का आरोप लगाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 2nd T20: 7 छक्के 5 चौके, क्विंटन डी कॉक के तूफान में उड़े भारतीय गेंदबाज, 90 रनों की शानदार पारी

क्रिकेटIndia vs South Africa 2nd T20I: 48 गेंद, 0 विकेट और 99 रन, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पर बरसे अफ्रीकी बल्लेबाज

भारतजदयू के संपर्क में महागठबंधन के 17-18 विधायक?, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 'खेला', प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

क्रिकेटIndia vs South Africa 2nd T20I: 1 ओवर में 7 वाइड और 18 रन, अर्शदीप सिंह ने तोड़े रिकॉर्ड

भारत अधिक खबरें

भारतवक्फ दस्तावेजः अपलोड की समयसीमा 1 साल और बढ़ाने की मांग, मंत्री किरेन रीजीजू से मिले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा

भारतकौन हैं मोहम्मद मुकिम?, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर उठाए सवाल

भारतDelhi Riots Case: उमर खालिद को बहन की शादी में शामिल होने के लिए 2 हफ़्ते की अंतरिम ज़मानत मिली