देश में कोरोना संकट के बीच भारत-चीन सीमा पर गतिरोध सुलझाने की दिशा में कुछ सफलता मिलती नजर आ रही है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के रूस दौरे का आज दूसरा दिन है। वहीं, भारत में कोरोना की स्थिति की बात करें देश में संक्रमितों की संख्या अब 456183 हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 183022 है। दूसरी ओर 258684 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 14476 हो गई है। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
24 Jun, 20 09:56 PM
सरकार ने वित्त वर्ष 2018- 19 के लिये मूल अथवा संशोधित आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा को 31 जुलाई 2020 तक बढ़ा दिया है। सीबीडीटी ने एक अधिसूचना के जरिये वर्ष 2019- 20 के दौरान कर छूट पाने के वास्ते विभिन्न वित्त साधनों में निवेश की समयसीमा को भी एक माह आगे बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 कर दिया है। यानी अब कोई भी कर दाता पिछले वित्त वर्ष में कर छूट पाने के लिये 31 जुलाई 2020 तक कर छूट के विभिन्न निवेश साधनों में निवेश करके छूट पा सकता है। केन्द्र सरकार ने इसके साथ ही आधार कार्ड को पैन के साथ जोड़ने की समयसीमा को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की जारी विज्ञप्ति के अनुसार वित्त वर्ष 2019- 20 के लिये आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा को भी 30 नवंबर 2020 तक के लिये पहले ही बढ़ा दिया गया है। इस प्रकार आयकर की जो रिटर्न 31 जुलाई 2020 अथवा 31 अक्टूबर 2020 तक भरी जानी थी उन्हें अब 30 नवंबर 2020 तक दाखिल किया जा सकता है। इसके साथ ही कर आडिट रिपोर्ट सौंपने की समयसीमा को 31 अक्टूबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है।
24 Jun, 20 07:35 PM
राजस्थान के करौली जिले में बुधवार को एक नाबालिग लड़के ने कांग्रेस के एक विधायक पर हमला करने का प्रयास किया। करौली के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि एक नाबालिग लड़के ने हिंडौन विधायक भरोसीलाल जाटव पर देसी पिस्तौल से गोली चलाने का प्रयास किया लेकिन गोली नहीं चली। घटना के समय विधायक अपने निवास पर लोगों से मुलाकात कर रहे थे। भरोसी लाल करौली जिले के हिंडौन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घटना की जानकारी मिलते ही विधायक से बात की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हिंडौन विधायक भरोसी लाल जाटव पर फायरिंग के प्रयास के मामले की जानकारी मिलते ही उनसे चर्चा की एवं उनका हालचाल जाना। आरोपी को पकड़ लिया गया और जांच जारी है।’’ दूसरी ओर विपक्षी भाजपा ने इस घटना को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था में गिरावट आई है और अपराधी खुले आम घूम रहे है।
24 Jun, 20 07:26 PM
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को और 3,788 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के मामले 70,000 के पार चले गए जबकि शहर में अभी तक इस संक्रमण से 2,365 लोग की मौत हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मंगलवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 3,947 नए मामले सामने आए थे। शुक्रवार-शनिवार से राष्ट्रीय राजधानी में 3000 या उससे अधिक नये मामले रोज आ रहे हैं। सोमवार को 2909 नये मरीज सामने आये थे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को एक बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में 64 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या मंगलवार को 2,301 थी। बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 2,365 लोग की मौत हुई है जबकि अभी तक कुल 70,390 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।
24 Jun, 20 06:54 PM
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में इलाके की वर्चस्व की लड़ाई में दो बाघ भिड़ गए और इस लड़ाई में एक की मौत हो गई और मंगलवार को मरा हुआ बाघ मिला। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जिले में खुसरा(नवेगांव) के एक सूखे नाले में मृत बाघ मिला। चंद्रपुर के मुख्य वन संरक्षक अधिकारी एस वी रामाराव ने बताया, ‘‘ इलाके की वर्चस्व की लड़ाई में एक बड़े बाघ की मौत दूसरे बाघ के साथ लड़ाई के दौरान हो गई।’’ रामाराव के पास गढ़चिरौली क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार है। बाघ के शरीर पर खरोंच और गहरे जख्म के निशान हैं जो कि दूसरे बाघ के काटने की वजह से लगे हैं।
24 Jun, 20 06:54 PM
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने बुधवार को अपने मंच में तीन नई भाषाओं- तमिल, तेलुगु और कन्नड़ को शामिल किया। इस कदम से ऑनलाइन खरीदारी अधिक समावेशी बनेगी और भारतीय भाषाओं के उपयोगकर्ता आसानी से इस मंच का इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस पेशकश से स्थानीय भाषाएं बोलने वाले लोगों की परेशानियों को कम करने में मदद मिलेगी। बयान के मुताबिक पिछले साल हिंदी इंटरफेस की शुरुआत के बाद इस पहल को आगे बढ़ाया गया, ताकि स्थानीय भाषाओं में खरीदारी करने वाले ग्राहकों को सशक्त बनाया जा सके।
24 Jun, 20 06:42 PM
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालो की संख्या 596 हो गयी है । अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, '' प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण के 6375 मामले हैं। जबकि, 12586 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गये और उन्हें अस्पताल से छुटटी दे दी गयी।’’ उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के 700 नए मामले आए हैं। प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 19,557 है। प्रसाद ने बताया कि बुधवार को पूरे प्रदेश में औचक तौर पर स्वास्थ्य कर्मी, दुकानदार और सेल्स मैन के नमूने लिए गए। नमूना लेने के काम को और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार से मेरठ मंडल के छह जिलों में और लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और गोरखपुर में एंटीजन जांच की सुविधा शुरू हो जायेगी ।
24 Jun, 20 06:25 PM
दिल्ली के शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर रेलवे के परिवर्तित पृथक-वास कोच में भर्ती होने के लिए बुधवार को यहां कोविड-19 का पहला संदिग्ध मरीज पहुंचा। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि करीब 15 और मरीजों के आने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के संदिग्ध और पुष्ट मरीजों के वास्ते रेलवे ने 503 कोच दिल्ली सरकार को कोविड देखभाल केन्द्र के रूप में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध कराये है। उन्होंने बताया कि शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन के रखरखाव डिपो में फिलहाल करीब 50 ऐसे कोच खड़े हैं। रेलवे ने इन कोचों में कुछ बदलाव कर इन्हें मरीजों को ठहराने के लिहाज से तैयार किया है। उन्होंने बताया कि केवल संदिग्ध मरीजों को यहां रखा जाएगा। उत्तर पश्चिम जिला मजिस्ट्रेट संदीप मिश्रा ने बताया कि प्रायोगिक आधार पर दस कोच का परिचालन शुरू किया गया है।
24 Jun, 20 05:52 PM
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के चार जिलों के कोरोना वायरस से सर्वाधिक मृत्यु दर वाले देश के 15 जनपदों में शामिल होने का दावा करते हुए बुधवार को सवाल किया कि अगर मामले नहीं बढ़ रहे हैं तो फिर मृत्यु दर इतनी ज्यादा क्यों है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ कोरोना से सबसे अधिक मृत्युदर वाले 15 जिलों में 4 जिले उत्तर प्रदेश के हैं। झांसी में हर 10 कोरोना पीड़ित में एक की मौत हुई। मेरठ में हर 11 में से एक कोरोना पीड़ित की मौत हुई तथा आगरा और एटा में हर 14 कोरोना पीड़ित में एक की मौत हुई है।’’ प्रियंका ने कोरोना के मामले में सबसे अधिक मृत्युदर वाले जिलों का एक ग्राफ भी शेयर किया। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने सवाल किया, ‘‘सोचने वाली बात है अगर मामले बढ़ नहीं रहे तो मृत्युदर इतनी ज्यादा क्यों है?’’
24 Jun, 20 05:51 PM
आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने विद्रोही सांसद के रघु रामकृष्णम राजू को पार्टी की विचारधारा से हटकर अपना मत रखने के लिए बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। नरसापुरम लोक सभा सीट से सांसद राजू को स्पष्टीकरण देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है जिसके बाद वाईएसआरसी और उसका संसदीय दल राजू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता है। सांसद को दिए गए कारण बताओ नोटिस में वाईएसआरसी के महासचिव वी विजय साई रेड्डी ने कहा, “हाल के दिनों में आपने प्राथमिक सदस्य होते हुए राज्य में पार्टी और सरकार के कई कार्यक्रमों के दौरान पार्टी विरोधी कई बयान दिए हैं। आपने सार्वजनिक रूप से पार्टी की विचारधारा के विरुद्ध जाकर अपना मत रखा है।” पिछले कुछ दिनों में सांसद ने कई अवसरों पर सरकार की आलोचना की थी। राजू ने दावा किया कि उन्हें मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से मिलकर अपनी बात कहने का मौका नहीं दिया गया। तीन दिन पहले राजू ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें पार्टी के ही कुछ विधायकों और कार्यकर्ताओं से जान का खतरा है।
24 Jun, 20 05:31 PM
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े और जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपार क्षेत्र में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान इरफान अहमद मीर, इरफान अहमद खान, कैसर रहमान खान और सुहैल अहमद गनी के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘जांच के दौरान इसका खुलासा हुआ कि वे पुटखा पुलिस चौकी पर एक ग्रेनेड फेंकने में लिप्त थे।’’ प्रवक्ता ने कहा कि ग्रेनेड फेंकने का काम उन्हें लश्कर-ए-तैयबा के एक सक्रिय आतंकवादी फयाज अहमद वार उर्फ उमर और एक विदेशी आतंकवादी ने सौंपा था जिसका कोड नाम उस्मान है।
24 Jun, 20 05:30 PM
त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,264 पर पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मामलों में नौ मामले सेपाहीजाला, पांच दक्षिण त्रिपुरा, चार धलाई, दो खोवाई और गोमती,उत्तर और पश्चिम त्रिपुरा जिलों से एक- एक मामले सामले आए हैं। अधिकारियों ने अनुसार अन्य राज्यों से लोगों के आने के कारण संक्रमण के मामले बढ़े हैं। मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देब ने मंगलवार रात को ट्वीट किया,‘‘ 975 नमूनों की जांच की गई और उनमें से 23 में संक्रमण पाया गया। इन सभी ने यात्रा की है और एक ट्रक चालक है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ राज्य का स्वास्थ्य विभाग महामारी के इस वक्त में बहुत अहम भूमिका निभा रहा है और हम जल्द इससे बाहर निकल आएंगे।’’ अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 457 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है और 807 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
24 Jun, 20 04:22 PM
उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस से पांच मरीजों की मौत हो गयी जबकि 33 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होने से महामारी से संक्रमितों की संख्या 2568 हो गयी । प्रदेश के सवास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, तीन मरीजों की मौत देहरादून जिले में जबकि अन्य दो की टिहरी जिले में हुई । इस तरह, प्रदेश में कोरोना वायरस से एक दिन में सबसे ज्यादा मौत हुई है । अब तक प्रदेश में कुल मिलाकर 35 लोगों की मौत हुई है । एक मरीज को मृत अवस्था में एम्स ऋषिकेश लाया गया जहां पोस्टमार्टम से पहले लिए गये नमूने में उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई । सड़क दुर्घटना में मौके पर ही दम तोड चुके 17 वर्षीय लडके और 42 वर्षीय व्यक्ति के एम्स ऋषिकेश में पोस्टमार्टम से पहले लिए गये नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई । टिहरी जिला चिकित्सालय, बौराडी में एक 35 वर्षीय महिला मरीज ने दम तोड़ दिया। यह मरीज हाल में दिल्ली से आयी थी ।
24 Jun, 20 03:45 PM
अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट की चपेट में आने से रिक्शा में सफर कर रहे कम से कम छह आम लोगों की मौत हो गई। हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारीक अरियान ने बताया कि विस्फोट जौज़ान प्रांत में मंगलवार शाम को हुआ। मर्दान जिले में सड़क किनारे हुए विस्फोट की चपेट में एक रिक्शा आ गई। घटना में एक नागरिक जख्मी भी हुआ है। अरियान ने हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहाराया है। अफगानिस्तान में हाल में हिंसा में बढ़ोतरी हुई है और ज्यादातर हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह से संबंद्ध स्थानीय समूहों ने ली है।
24 Jun, 20 03:45 PM
लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तनाव कम करने के तौर-तरीकों को लेकर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता शुरू हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) नवीन श्रीवास्तव और चीनी विदेश मंत्रालय में महानिदेशक वू जियांगहो के बीच यह हो रही है। दोनों पक्षों ने जून में पहली कूटनीतिक वार्ता की। पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले बिंदुओं से ‘‘हटने’’ पर चीनी और भारतीय सेनाओं के बीच बनी ‘‘आपसी सहमति’’ के दो दिन बाद यह वार्ता हो रही है।
24 Jun, 20 03:45 PM
प्रवासी श्रमिकों को पुडुचेरी से बिहार ले जा रही एक बस बुधवार को ओडिशा के बालासोर जिले में एक ट्रक से टकरा गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और बीस अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जमझाड़ी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-16 पर एक निजी बस 40 यात्रियों को लेकर जा रही थी जब वह मार्ग में खड़े एक ट्रक से टकरा गई। सिमुलिया पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक परशुराम साहू ने कहा कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और बीस अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि बस में सवार प्रवासी श्रमिक पुडुचेरी से अपने गृह राज्य बिहार लौट रहे थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अन्य यात्रियों को बिहार भेजने की तैयारी की जा रही है।
24 Jun, 20 03:29 PM
राष्ट्रीय राजधानी में मानसून के बादलों की दस्तक के साथ ही बुधवार को कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। शहर के कई इलाकों और प्रमुख चौराहों पर पानी भरने से यातायात भी बाधित हुआ। भारत मौसम विज्ञान के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, ‘‘ मानसून के बादलों ने दिल्ली में दस्तक दे दी है। कई स्थानों पर बारिश हुई है। पूर्वानुमान के अनुरूप बृहस्पतिवार को मानसून के आगमन की घोषणा की जाएगी।’’ भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि मानसून के बादलों के कारण ही शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई। उन्होंने कहा कि मानसून आने की घोषणा बृहस्पतिवार को की जा सकती है। श्रीवास्तव ने कहा कि मानसून के आगमन की घोषणा करने के लिए सभी मौसम केन्द्रों से पिछले 24 घंटे का (सुबह साढ़े आठ बजे तक) बारिश का आंकड़ा चाहिए होगा। सामान्य तौर पर दिल्ली में मासनसून 27 जून को पहुंचता है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश की संभावना जतायी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले तीन दिनों तक बारिश के साथ तापमान के 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
24 Jun, 20 02:37 PM
हरियाणा के रोहतक में बुधवार को 2.8 तीव्रता वाला भूकंप महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी। एनसीएस ने कहा कि भूकंप अपराह्न एक बजे के आसपास आया और इसका केंद्र धरती के पांच किलोमीटर अंदर था। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 12 अप्रैल से अब तक 18 बार भूकंप आ चुका है। इनमें से आठ बार भूकंप रोहतक में आया।
24 Jun, 20 02:37 PM
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वारयस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 111 लोगों की मौत हो गई। दक्षिण अफ्रीका में 1,06,000 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं, जिनमें से 2,100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। महाद्वीप में कोरोना वायरस को काबू में करने के प्रयासों को लेकर टीका संबंधी पहले परीक्षण के तहत दक्षिण अफ्रीका लोगों को बुधवार को टीके लगाना शुरू करेगा। देशों में प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बीच अफ्रीका में संक्रमण के 3,25,000 मामले सामने आए हैं। महाद्वीप में जांच सामग्री और चिकित्सकीय आपूर्तियों का अभाव एक बड़ी समस्या है, जिसके कारण अफ्रीका के कोरोना वायरस संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है।
24 Jun, 20 02:30 PM
मतदाताओं ने संसद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनाव में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा केंटुकी और उत्तर कैरोइलाना में समर्थित उम्मीदवारों को नकार दिया। उत्तर कैरोलाइना में रिपब्लिकन पार्टी के मतदाताओं ने ट्रम्प समर्थित रियल एस्टेट एजेंट लिंडा बेनेट की जगह 24 वर्षीय निवेशक मैडिन काउथ्रोन को चुना। काउथ्रोन एक हादसे का शिकार होने के बाद से व्हीलचेयर का इस्तेमाल करते हैं। रिपब्लिकन पार्टी के नेता एवं प्रतिनिधि सभा के सदस्य मार्क मेडोज ने ट्रम्प का चीफ ऑफ स्टाफ बनने के लिए सांसद के तौर पर इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद संसद की यह सीट खाली हो गई थी। केंटुकी से प्रतिनिधि सभा के सदस्य एवं रिपब्लिकन पार्टी के नेता थॉम मैसी को छठी बार संसद के लिए नामित किया गया। ट्रम्प ने मैसी को मार्च में ‘‘अमेरिका के लिए आपदा‘‘ करार दिया था और उन्हें पार्टी से निकाले जाने की अपील की थी। मैसी ने टॉड मैक्मूर्ति को हराया।
24 Jun, 20 02:29 PM
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए न्यूयॉर्क में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव में जो बाइडेन ने जीत हासिल कर ली है। मंगलवार को घोषित चुनाव परिणाम में बाइडेन की जीत तय ही मानी जा रही थी, क्योंकि न्यूयार्क डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ है। बाइडेन ने प्राइमरी चुनाव जीतने के लिए आवश्यक डेलीगेट्स का समर्थन हासिल कर लिया है। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव नवंबर में होंगे। राज्य में संसद के लिए भी प्राइमरी चुनाव हो रहे हैं, जिनमें एलियट एंगेल और जमाल बोमन के बीच कड़ा मुकाबला है।
24 Jun, 20 01:35 PM
अमेरिका द्वारा चीन के चार और मीडिया संस्थानों को ‘‘विदेशी मिशनों’’ की सूची में डाले जाने के बाद चीन ने भी बदले की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। अमेरिका ने चीन की सरकार और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से संबंध होने के कारण चीन के चार और संस्थानों को ‘विदेशी मिशन’’ की सूची में डाला है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने ट्रंप प्रशासन के इस कदम को अमेरिका द्वारा चीनी मीडिया के खुल्लमखुल्ला राजनीतिक दमन का एक अन्य उदाहरण बताया है। उन्होंने कहा कि इससे अमेरिका पर उनकी रिपोर्टिंग में हस्तक्षेप होगा और यह प्रेस की आजादी की अमेरिका की प्रतिबद्धता के साथ विश्वासघात है। झाओ ने कहा, ‘‘हम अमेरिका से शीत युद्ध की मानसिकता और वैचारिक पूर्वाग्रह को खत्म करने का अनुरोध करते हैं और तत्काल इस गलत प्रथा को रोकने तथा इसे सही करने के लिए कहते हैं जिससे किसी का भला नहीं होगा। वरना चीन आवश्यक वैध जवाब देगा।’’ इससे पहले फरवरी में अमेरिका ने चीन के पांच मीडिया संस्थानों को विदेशी मिशन की श्रेणी में रखा था। इस तरह चीन के कुल नौ मीडिया संस्थानों को विदेशी मिशन की श्रेणी में रखा गया है। अमेरिका ने सोमवार को ‘चाइना सेंट्रल टेलीविजन’, ‘चाइना न्यूज सर्विस’, ‘द पीपुल्स डेली’ और ‘ग्लोबल टाइम्स’ को विदेशी मिशन की श्रेणी में डाला है।
24 Jun, 20 01:34 PM
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनरााड के. संगमा ने कहा कि कोविड-19 के चार और मरीज ठीक होने के बाद राज्य में ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 41 हो गई है। उन्होंने बताया कि 41 मरीजों के ठीक होने के बाद अब केवल चार संक्रमित लोगों का इलाज जारी है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार रात ट्वीट किया, ‘‘ वेस्ट जयंतिया हिल्स में कोविड-19 के चार और मरीज ठीक हो गए और उनकी रिपोर्ट में भी संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है। अब राज्य में 41 मरीज ठीक हो चुके हैं और केवल चार लोगों का इलाज जारी है।’’ राज्य में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चार और मरीजों के ठीक होने के बाद, राज्य में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 90 प्रतिशत हो गई है।
24 Jun, 20 01:32 PM
मुजफ्फरनगर यहां स्थित किदवई नगर में एक मौलवी की हत्या में कथित तौर पर शामिल एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। थाना प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि गोकशी के कई मामलों में शामिल रहे नजर कुरैशी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। कुछ महीने पहले अब्दुस्सलाम नामक व्यक्ति की उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब उसने घर के पास गोकशी का विरोध किया। थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कुरैशी को गिरफ्तार किया गया।
24 Jun, 20 01:28 PM
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान सुनील काले का बुधवार को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में उनके पैतृत्व गांव में अंतिम संस्कार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2000 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए काले (41) मंगलवार को पुलवामा में एक मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। अधिकारी ने बताया कि शहीद जवान का शव मंगलवार देर रात सोलापुर की बार्शी तहसील में उनके पैतृक गांव पानगांव लाया गया और बुधवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया। काले को कुछ महीने पहले ही जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया था। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को काले को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पानगांव के सपूत सीआरपीएफ जवान सुनील काले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए। बार्शी के लोगों ने सैन्य सम्मान के साथ बहादुर जवान को विदाई दी। बहादुर शहीद जवान सुनील काले को श्रद्धांजलि।’’
24 Jun, 20 01:27 PM
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनसे कोविड-19 मरीजों के चिकित्सकीय मूल्यांकन के लिए सरकारी केन्द्र आने की अनिवार्यता खत्म करने की अपील की है। सिसोदिया ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने उप राज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल को भी इस संबंध में मंगलवार को पत्र लिखा था लेकिन एलजी कार्यालय से आप सरकार को अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने बुधवार को कहा, ‘‘ यह अमित शाह मॉडल और केजरीवाल मॉडल की लड़ाई नहीं है। हमें वह व्यवस्था लागू करनी चाहिए जिसमें लोगों को परेशानी ना हो ।’’ उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को नई व्यवस्था की वजह से काफी परेशानी हो रही है और उसे तुरंत खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री कोविड-19 से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों पर खुद नजर रख रहे हैं। सिसोदिया ने कहा कि शहर में पुरानी व्यवस्था लागू की जानी चाहिए, जिसके तहत मरीज के चिकित्सकीय मूल्यांकन के लिए जिला प्रशासन का एक दल उसके घर जाता था।
24 Jun, 20 01:05 PM
सिक्किम में कोविड-19 के चार नए मामले, कुल संख्या 83
सिक्किम में चार और व्यक्तियों की जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83 हो गई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक और सचिव डॉ पेमा टी भूटिया ने कहा कि दक्षिण जिले के चार व्यक्तियों की जांच में मंगलवार रात को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिक्किम में अभी कोविड-19 के 54 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 29 मरीज ठीक हो चुके हैं।
24 Jun, 20 12:07 PM
राजस्थान कोरोना अपडेट
राजस्थान में कोरोना के आज 182 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 7 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 15809 हो गई है। इसमें 3013 मामले एक्टिव हैं। राज्य में अब तक कोरोन से 372 लोगों की मौत हुई है।
24 Jun, 20 10:22 AM
कोरोना अपडेट
देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 14476 हो गया है। वहीं, संक्रमितों का कुल आंकड़ा भी 4 लाख 56 हजार से पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार कुल संक्रमितों की संख्या अब देश में 456183 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 183022 है जबकि 258684 लोग कोरोना से ठीक/डिस्चार्ज भी हुए हैं। पूरी खबर पढ़ें
24 Jun, 20 08:38 AM
पकड़े गए चार आतंकी
सोपोर पुलिस, 52 राष्ट्रीय रायफल और सीआरपीएफ ने पोथका मकाम और चनपुरा अथूरा में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों को पकड़ा है। आगे की जांच जारी है: जम्मू कश्मीर पुलिस
24 Jun, 20 07:59 AM
फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। आज लगातार 18वें दिन दाम बढ़े हैं। बुधवार (24 जून) को दिल्ली में पेट्रोल 79.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में 86.54 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 81.45 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 83.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पूरी खबर पढ़ें
24 Jun, 20 07:58 AM
मुंबई में कोरोना से दो और पुलिसकर्मियों की मौत
कोविड-19 के चलते मुंबई में दो और पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। मुंबई पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। महामारी के चलते मुंबई में अबतक कम से कम 34 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मुंबई में तैनात एक सहायक उप निरीक्षक और बचाव एवं सुरक्षा इकाई से जुड़े हेड कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया है। अधिकारी ने कहा कि 53 वर्षीय हेड कांस्टेबल ने रविवार को सेंट जॉर्ज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि सहायक उपनिरीक्षक की मौत सोमवार को बांद्रा के एक निजी अस्पताल में हुई।