तिरूवनंतपुरम, नौ अक्टूबर केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,470 नये मामले सामने आये जबकि महामारी से 101 और मरीजों की मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 47,84,109 तथा 26,173 हो गयी है।
केरल में चार दिन के बाद यह पहला मौका है जब संक्रमितों की संख्या दस हजार के नीचे है। अगस्त में ओणम त्यौहार के दौरान संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या बढ़ कर 30,000 तक पहुंच गयी थी।
प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,13,132 है जिनमें से 10.4 फीसदी मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।
इस बीच, राज्य में 12,881 लोग संक्रमण से ठीक हुये हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 46,44,211 हो गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।