मुंबई/कोलकाता, 12 दिसंबर महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 704 नए मामले सामने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 66,43,883 हो गई। इसके अलावा 16 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,41,259 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिनभर में 669 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 64,92,504 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 6,441 है। दिनभर में 1,16,307 नमूनों की कोविड जांच की गई।
वहीं, पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 583 नए मामले सामने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 16,23,191 हो गई। इसके अलावा 6 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 19,600 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि दिनभर में 591 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 15,96,043 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7,548 है। दिनभर में 36,573 नमूनों की कोविड जांच की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।