कुछ महिलाएं महीने में एक बार पार्लर जाकर फेशियल जरूर कराती हैं। सिर्फ महिलाएं ही क्यों, आजकल तो पुरुष भी फेशियल कराके अपनी त्वचा का अपूरा ध्यान रखते हैं। हमें फेशियल क्यूं कराना चाहिए इस संदर्भ में लोग सिर्फ एक कारण देते हैं कि इससे स्किन साफ हो जाती है और ग्लो आता है। लेकिन इसके अलावा भी फेशियल कराने के कई फायदे हैं, आइए जानते हैं:
1) स्ट्रेस होता है दूर
फेशियल कराते समय चेहरे को कम से कम आधे घंटे की अच्छी मसाज मिलती है। इससे तनाव दूर होने में मदद मिलती है। इस दौरान आंखें भी बंद रहती हैं तो रिलैक्स फील किया जा सकता है
2) फेस क्लींज होता है
घर पर हम कितनी ही कोशिश कर लें, लेकिन खुद से चेहरे की अच्छी तरह क्लीजिंग नहीं कर सकते हैं। फेशियाल का आधे-एक घंटे का सेशन त्वचा की अच्छी तरह क्लींजिंग करके उसे सुंदर बनाता है।
3) स्किन को बूढ़ा होने से बचाए
रोजाना हमारी त्वचा प्रदूषण का शिकार होती है जिसकी वजह से उसकी प्राकृतिक सुंदरता पर असर पड़ता है। ऐसे में वक्त से पहले ही झुर्रियां होने लगती हैं। फेशियल इन चीजों से बचाता है।
4) चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाए
शरीर के किसी भी भाग में जब ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है तो वह भाग अच्छी तरह काम करता है और वहां की त्वचा भी चमकने लगती है। फेशियल में चेहरे की मसाज से यहां का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। परिणाम स्वरूप नेचुरल ग्लो आता है।
यह भी पढ़ें: ऑइली त्वचा वाले गर्मियों में लगाएं ये 'संतरा फेस पैक', पाएं चिपचिपी त्वचा से छुटकारा
5) त्वचा के नए जन्म जैसी फीलिंग
कभी आजमा कर देखें, जब भी आप फेशियल कराते हैं तो कुछ दिनों तक चेहरा बहुत अच्छा लगता है। स्किन देखने में तो सुन्दर लगती ही है, साथ ही टच करने पर ही सॉफ्ट लगती है। मानो जैसे त्वचा को नया जन्म मिला हो।
6) स्किन डिटॉक्सीफाई होती है
डिटॉक्सीफिकेशन त्वचा के लिए बहुत जरूरी है। फेशियल में इस्तेमाल होने वाली क्रीम, स्क्रब, जेल, ये सभी मिलकर त्वचा को डिटॉक्सीफाई करके नई रंगत देते हैं।
7) मुंहासे दूर करे
कुछ फेशियल क्रीम में मुंहासों को दूर करने का खास एसिड होता है। इनके इस्तेमाल से मुंहासे और पहले के मुंहासों के दाग, सभी दूर हो जाते हैं।
8) वाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स हटाए
फेशियल में एक स्टेप आता है जो दर्द देता है। लेकिन दर्द के बाद ही चेहरा चमकने लगता है। क्योंकि इस प्रोसेस में वाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स नीडल की मदद से निकाले जाते हैं। इनके स्किन में होने से चेहरा मुरझाया हुआ लगता है।
यह भी पढ़ें: Monsoon Skin Care Tips: स्किन टाइप के अनुसार जानिए कैसे रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल और दिखें ब्यूटीफुल
9) स्किन पोर्स खुल जाते हैं
प्रदूषण, धूल-मिट्टी की वजह से त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं। रोजाना फेस वॉश से थोड़ी मदद तो मिलती है लेकिन फेशियल में क्रीम से की गई मसाज इन पोर्स की गंदगी को गहराई से साफ करती है। पोर्स खुल जाते हैं और त्वचा को सांस लेने में मदद मिलती है।
10) डार्क सर्कल दूर करे
आंखों के नीचे की त्वचा बेहद सेंसिटिव होती है। ज़रा भी लापरवाही और स्ट्रेस से यह डार्क होने लगती है। फेशियल में क्रीम की मसाज से आंखों के नीचे की यह त्वचा भी साफ होने लगती है।