लाइव न्यूज़ :

सेंसेक्स में दो दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थमा, 226 अंक चढ़ा, आईटी शेयरों में चमक

By भाषा | Updated: August 23, 2021 17:36 IST

Open in App

सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग तथा वित्तीय कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त लिवाली से सोमवार को सेंसेक्स 226 अंक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी बाजार को मजबूती मिली। इसके अलावा सोमवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे मजबूत हुआ। इससे भी बाजार धारणा को समर्थन मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट के सिलसिले से उबर गया। दिन में कारोबार के दौरान यह 450 अंक तक ऊपर गया। कारोबार की समाप्ति पर अंत में यह 226.47 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,555.79 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.95 अंक या 0.28 प्रतिशत के लाभ से 16,496.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एचसीएल टेक का शेयर सबसे अधिक 4.10 प्रतिशत चढ़ गया। टीसीएस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और कोटक बैंक के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, आईटीसी, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील के शेयर 2.50 प्रतिशत तक टूट गए। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भारी बिकवाली जारी है। हालांकि, आईटी शेयरों के समर्थन तथा वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच मुख्य सूचकांक लाभ में रहे। नायर ने कहा, ‘‘मौजूदा सुधार से दीर्घावधि निवेशकों को गुणवत्ता वाले शेयरों को फिर खरीदने का मौका मिलेगा।’’ आनंद राठी के इक्विटी शोध (बुनियादी) प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा, ‘‘एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख से भारतीय बाजार बढ़त के साथ खुले। दोपहर के कारोबार में प्रौद्योगिकी, आईटी तथा ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला।’’ उन्होंने कहा कि क्रिसिल रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारतीय कंपनियों के लिए क्रेडिट गुणवत्ता परिदृश्य को संशोधित कर सकारात्मक कर दिया है। इससे भी धारणा मजबूत हुई। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘मजबूत शुरुआत के बावजूद आज घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा। वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों से बाजार को कुछ समर्थन मिला। आईटी शेयरों में लाभ से बाजार धारणा बेहतर हुई।’’ बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 1.55 प्रतिशत तक टूट गए। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 2.95 प्रतिशत के उछाल से 66.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 17 पैसे की बढ़त के साथ 74.22 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

विश्वHong Kong Fire Accident: हांगकांग में आवासीय परिसर में आग लगने से 44 की मौत, 279 अब भी लापता

विश्वहांगकांग में बहुमंजिला इमारतों में लगी आग, आसमान में दिखा धुएं का गुबार, 13 की मौत

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारहर साल 100 में से 55 भारतीय सर्दियों में घूमने में जाते हैं घूमने?, सबसे आगे गोवा, केरल, राजस्थान और हिमालयी राज्य, देखिए पूरी सूची

कारोबारधान का कटोरा से निकल रहे सीमांचल किसान?, ड्रैगन फ्रूट की फसलें उगाकर बढ़ा रहे हैं आय

कारोबारStock market holidays 2026: एनएसई ने छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया, देखें मुख्य तारीखें, वीकेंड की छुट्टियां, मुहूर्त सेशन

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: 13 दिसंबर की सुबह अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, अपने शहर में दाम देखें

कारोबार445 रुपये बढ़ाकर 12,027 रुपये प्रति क्विंटल, कोपरा किसान को खुशखबरी, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिया तोहफा