लाइव न्यूज़ :

एमसीएक्स के कारोबार में भारी गिरावट, बाजार हिस्सेदारी घटी, सोना-चांदी सौदों में आई गिरावट

By भाषा | Updated: September 14, 2021 17:44 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 14 सितंबर सोना, चांदी के सौदों में गिरावट के बीच देश के शीर्ष जिंस वायदा कारोबार एक्सचेंज, एमसीएक्स के औसत दैनिक कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिली है। जिंस वायदा बाजार में एक समय एमसीएक्स का एकाधिकार समझा जाता था लेकिन उसमें आज उसके प्रतिद्धंदी पैर जमाते दिख रहे हैं।

एक्सचेंज के आंकड़ों से पता चलता है कि एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) का महीने-वार औसत दैनिक कारोबार इस साल अगस्त में घटकर लगभग 24,000 करोड़ रुपये रह गया जो कि एक साल पहले अगस्त में 43,262 करोड़ रुपये से अधिक था।

मई महीने को छोड़कर, चालू वित्त वर्ष में अब तक प्रत्येक महीने में एक्सचेंज का दैनिक औसत कारोबार 30,000 करोड़ रुपये से कम रहा है।

दूसरी तरफ बीएसई ने इस वित्तवर्ष में हर महीने उपभोक्ता जिंस वायदा कारोबार वर्ग में रोजाना औसतन 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार बनाए रखा है। हालांकि, बीएसई में भी अगस्त 2020 में यह आंकड़ा 3,420 करोड़ रुपये पर था जोकि इस साल अगस्त में 3,132 करोड़ रुपये रह गया।

हालांकि, बीएसई जिंस वायदा कारोबार में एमसीएक्स के लिए सबसे नए प्रतिद्वंद्वियों में से एक है, लेकिन उसके पुराने प्रतिद्वन्द्वी, एनसीडीईएक्स का औसत दैनिक कारोबार अगस्त 2021 में तेजी से बढ़कर 2,444 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में केवल 1,139 करोड़ रुपये रहा था।

बाजार नियामक सेबी के नवीनतम मासिक बुलेटिन के अनुसार, जून में जिंस वायदा एवं विकल्प खंड में एमसीएक्स की बाजार हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 84.6 प्रतिशत रही, इसके बाद बीएसई की 9.5 प्रतिशत और एनसीडीईएक्स की हिस्सेदारी 5.7 प्रतिशत रही।

वहीं, वित्तवर्ष 2020-21 के अंत में एमसीएक्स की बाजार हिस्सेदारी 89.6 प्रतिशत पर थी, जबकि 2019-20 में यह 94.2 प्रतिशत यानी काफी अधिक थी।

वित्तवर्ष 2020-21 के अंत में बीएसई की बाजार हिस्सेदारी 6.6 प्रतिशत से ऊपर रही है, जबकि एनसीडीईएक्स की बाजार हिस्सेदारी भी 3.5 प्रतिशत से आगे बढ़ गई।

कुछ विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि एमसीएक्स के कारोबार में गिरावट की एक वजह एक्सचेंज के कुछ शीर्ष-स्तरीय अधिकारियों का छोड़कर निकलना भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि मानव जैन के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के पद से हटने के बाद, प्रौद्योगिकी पक्ष के एक अन्य वरिष्ठ प्रबंधन कर्मी भी चले गये। एक्सचेंज में हाल ही में उसके निदेशक मंडल से काफी संख्या में महत्वपूर्ण लोग निकले हैं।

एक्सचेंज में सबसे जयादा गिरावट सर्राफा कारोबार में देखी गई है। सोने का औसत दैनिक कारोबार एक साल पहले के स्तर से लगभग एक तिहाई घटकर 4,186 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि चांदी के कारोबार में भी तेज गिरावट आई है। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, बेस मेटल्स का औसत दैनिक कारोबार भी नीचे आया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतAadhaar Update Rules: बिना किसी डॉक्यूमेंट्स के आधार कार्ड में बदले ये चीजें, जानें यहां

क्रिकेटIND Vs SA 2nd T20I: सूर्यकुमार यादव ने दूसरे T20I में हार के बाद खुद पर और शुभमन गिल पर दोष मढ़ा, बोले, 'अभिषेक हमेशा ऐसा नहीं चल सकते'

क्रिकेटIND Vs SA 2nd T20I: मुल्लांपुर में भारत की हार, साउथ अफ्रीका ने 51 रन से जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर की

क्रिकेटIND vs SA 2nd T20 Highlights: 51 रनों से जीती साउथ अफ्रीका, 162 पर ऑलआउट टीम इंडिया

क्रिकेटIND vs SA 2nd T20: 7 छक्के 5 चौके, क्विंटन डी कॉक के तूफान में उड़े भारतीय गेंदबाज, 90 रनों की शानदार पारी

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारएप्पल ने नोएडा में अपना पहला स्टोर खोला, जानें कस्टमर्स के लिए ऑफर, वर्कशॉप और टाइमिंग

कारोबार3–5 दिसंबर की रद्द फ्लाइट्स पर लागू, 5000 से 10000 रुपये तक यात्रा ‘वाउचर’?, इंडिगो ने यात्रियों को दी राहत

कारोबारPetrol Diesel Price Today: कहां सस्ता और कहां महंगा मिल रहा ईंधन, जल्द से जल्द यहां करें चेक

कारोबार31 दिसंबर से पहले इन कामों को जरूर कर लें पूरा, वरना दोबारा नहीं मिलेगा मौका

कारोबारIndiGo Cancellation Chaos: 10 दिन में इंडिगो की 4,000 से ज़्यादा उड़ानें रद्द, 1000 करोड़ रुपये का नुकसान?, दिल्ली बाजार संगठनों का दावा-25 प्रतिशत की गिरावट?