लाइव न्यूज़ :

पीयूष पांडे का ब्लॉग: वित्त मंत्री के नाम अखबारी खत

By पीयूष पाण्डेय | Updated: January 30, 2021 10:19 IST

इन दिनों संसद का बजट सत्र चल रहा है। बजट पेश होने ही वाला है, ऐसे में पढ़िए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के नाम एक अखबारी खत

Open in App

प्रिय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी,

मुझे मालूम है कि हलवा बंट चुका है, बजट छप चुका है. फिर भी कुछ सुझाव हैं, जो मैं देना चाहता हूं. जिस तरह संसद में कृषि कानून पास होने के बावजूद आपकी सरकार किसानों को मनाने के लिए संशोधन के लिए तैयार थी, मुझे यकीन है कि आप मेरे सुझावों को भी जैसे-तैसे बजट संशोधित कर समाहित करेंगी. सुझाव निम्नलिखित हैं.

1. पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की गुजारिश बेकार है. अच्छा हो कि आप घोड़ों पर सब्सिडी देना आरंभ करें. ‘घोड़ा खरीद योजना’ इसी बजट से आरंभ हो.

2. प्यार करने वालों को इनकम टैक्स में छूट दी जाए. ये छूट साल दर साल बढ़ती जाए तो बेहतर है. मसलन-प्यार के पहले साल सिर्फ 10 फीसदी छूट, पांच साल प्यार में रहने वालों को 30 फीसदी और 10 साल से अधिक वालों को 100 फीसदी छूट दें. इससे प्यार बढ़ेगा.

3. युवा प्रेमियों को प्रेमिकाओं को देने वाले गिफ्ट पर भी छूट मिलनी चाहिए, क्योंकि ताजा सर्वे बताते हैं कि युवा प्रेमियों का प्रेमिकाओं पर वेतन का करीब 70 फीसदी तक खर्च हो जाता है.

4. फसल बीमा योजना की तरह ब्रेक-अप बीमा योजना शुरू होनी चाहिए. ब्रेकअप होने के बाद शराब वगैरह पर खर्च बहुत बढ़ जाता है.

5. कॉल ड्रॉप को राष्ट्रीय समस्या घोषित किया जाए. और कॉल ड्रॉप पीड़ितों को भी सरकार मुआवजा दे. कंपनियां तो मुआवजा देने से रहीं.

6. दाल को हेरिटेज संपदा घोषित किया जाए.

7. चवन्नी-अठन्नी और 500-1000 के नोट को बच्चों को दिखाने के लिए एक म्यूजियम बनवाएं क्योंकि बाप-दादा जब कहते हैं कि हमारे जमाने में चवन्नी में ये आता था, अठन्नी में वो आता था तो बच्चों की बड़ी इच्छा होती है कि वो चवन्नी-अठन्नी निहारें. यही हाल 500 और 2000 के नोट का भी होगा.

8. नारेबाजी के प्रति युवाओं का अत्यधिक झुकाव देखते हुए देश में नारोगा यानी नारेबाजी रोजगार गारंटी योजना शुरू की जाए. इसके अलावा, प्रदर्शनकारियों को भत्ते देने की योजना शुरू हो. इससे उन्हें रोजगार मिलेगा और देश में बेरोजगारों की संख्या तेजी से घटेगी.

9. राष्ट्रीय सेल्फी दिवस घोषित कर उस दिन अवकाश दिया जाए ताकि लोग सेल्फी लेने की अपनी सारी नौटंकी और शौक उस दिन पूरा करें.

10. कोरोना को मात देने वाले लोगों को स्वतंत्नता सेनानियों की तर्ज पर पेंशन दी जाए. 

टॅग्स :निर्मला सीतारमणबजटपेट्रोलभारत
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs PAK, U19 Asia Cup: दुबई में पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय युवा टीम, मैच कब, कहाँ और कैसे देखें?

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: 13 दिसंबर की सुबह अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, अपने शहर में दाम देखें

भारतकिल्लत से बचने के लिए जरूरी है ऊर्जा संरक्षण

क्रिकेट"मैं बिहार से हूँ": यूएई के खिलाड़ियों की स्लेजिंग पर वैभव सूर्यवंशी का ज़बरदस्त जवाब

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा