लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: हंबनटोटा बंदरगाह पर चीन का जासूसी जहाज, ड्रैगन की ऐसी हरकत को हल्के में नहीं ले सकता भारत

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: August 18, 2022 14:46 IST

चीन की कुटिल रणनीति भारत के लिए चिंता का विषय है. चीन पहले भी कई तरह से भारत को परेशान करने की कोशिश करता रहा है. श्रीलंका में जासूसी जहाज भेजकर भी उसने यही किया है.

Open in App

आखिरकार चीन का जासूसी करने वाला जहाज युआन वांग-5 श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह पर पहुंच ही गया. भारत और अमेरिका की आपत्तियां कोई काम नहीं आईं. इस जहाज को अपनी भूमि पर एक सप्ताह के लिए डेरा डालने की अनुमति श्रीलंका को देनी ही पड़ी. श्रीलंका के पास कोई चारा भी नहीं था. चीन ने उसे कर्ज के जाल में फंसा रखा है. 

हंबनटोटा बंदरगाह का निर्माण श्रीलंका ने चीन से कर्ज लेकर बनाया है. डेढ़ अरब डॉलर का यह कर्ज न चुका पाने के कारण श्रीलंका ने इस बंदरगाह को 99 वर्ष की लीज पर चीन के हवाले कर दिया है. एक तरह से श्रीलंका ने यह क्षेत्र चीन के कब्जे में दे दिया है. चीन 99 साल तक अपनी मर्जी से इस बंदरगाह का इस्तेमाल कर सकता है. 

चीन की कुटिल रणनीति भारत के लिए चिंता का विषय है. चीन कई तरीकों से भारत को परेशान करने की कोशिश करता रहता है, मगर उसकी दाल नहीं गल रही है. गलवान में उसने ताकत दिखाने की हिमाकत की तो उसे मुंह की खानी पड़ी. श्रीलंका में जासूसी जहाज  भेजकर उसने भारत के विरुद्ध श्रीलंका के कंधे पर रखकर बंदूक चलाई है. चीन की इस हरकत को हल्के में कतई नहीं लिया जा सकता. 

यह चीनी जहाज साढ़े सात सौ किमी तक के क्षेत्र की जासूसी कर सकता है. दक्षिण भारत में भारत के कई संवेदनशील क्षेत्र हैं. भारत के उपग्रहों का प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा से होता है जो दक्षिण भारत में ही है. भारत के महत्वपूर्ण परमाणु ऊर्जा संयंत्र कलपक्कम तथा कुडनकुलम हैं. देश का महत्वपूर्ण नौसैनिक अड्डा भी दक्षिण भारत में ही है. चीन का यह जहाज केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक तक भारत की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने में सक्षम है. इस क्षेत्र में अमेरिका की सैन्य हलचलों पर भी इस जहाज की नजर रहेगी. 

इसीलिए भारत और अमेरिका चीनी जहाज को श्रीलंका भेजने का विरोध करते रहे हैं. इस जहाज को तमाम विरोधों के बावजूद श्रीलंका भेजकर चीन ने समुद्री ताकत बढ़ाने की अपनी मंशा का परिचय भी दे दिया है. चीन आर्थिक संकट से उबारने के नाम पर जिन देशों को कर्ज देता है, उसके पीछे उसकी मंशा अपने साम्राज्यवादी मंसूबों को पूरा करने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी को अलग-थलग करने की रहती है. 

श्रीलंका, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान, मालदीव को कर्ज के बोझ में दबाकर चीन मनमानी कर रहा है. श्रीलंका, म्यांमार, नेपाल तथा पाकिस्तान से भारत की सीमाएं लगती हैं. भारत की सुरक्षा के लिहाज से ये सीमाएं अत्यंत संवेदनशील हैं. बांग्लादेश भी चीनी कर्ज के बोझ से दबा है. मगर वह चीन के नापाक इरादों को जल्दी समझ गया और उसने चीन की कई बड़ी परियोजनाओं से अपने हाथ खींच लिए हैं. चीन के बैंक अपने देश में जितना कर्ज नहीं देते, उससे ज्यादा ऋण वह दूसरे देशों को दे रहे हैं. 

ऐसा नहीं है कि भारत हाथ पर हाथ धरे बैठा है. श्रीलंका में हाल ही में जब लोग जीवनावश्यक वस्तुओं की कमी से जूझ रहे थे, जनता सड़कों पर थी, तब भारत ने मानवीयता के नाते उसकी मदद की. नेपाल में भी भारत ने भारी निवेश किया हुआ है. हाल ही में भारत ने श्रीलंका को डोर्नियर विमान प्रदान किए थे. संकट के समय बांग्लादेश के काम भी भारत ही आता है. 

भारत ने अपने पड़ोसियों के प्रति हमेशा मददगार का रुख अपनाया है मगर चीन ने झूठे सपने दिखाकर उन्हें कर्ज के जाल में इस कदर जकड़ लिया है कि उनकी संप्रभुता खतरे में पड़ गई है. श्रीलंका का हंबनटोटा तो एक उदाहरण मात्र है, मालदीव ने भी चीन को अपनी जमीन का मनमाना इस्तेमाल करने की छूट दी है. भारत के लिए पड़ोस के घटनाक्रम बेहद चिंताजनक हैं. उसे चीन को रोकने के लिए दूरगामी रणनीति पर काम करना होगा.

टॅग्स :चीनश्रीलंका
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटINDW vs SLW, T20I Series: जी कमलिनी, वैष्णवी शर्मा को श्रीलंका टी20आई के लिए पहली बार टीम में शामिल

विश्वकौन हैं 65-वर्षीय श्रीलंकाई महिला रशीना?, 18 साल तक कराची में अवैध विदेशी रही और जुर्माना भरने के लिए 22 लाख पाकिस्तानी रुपये नहीं...

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: हैदराबाद पहुंचे लियोनेल मेस्सी, 'प्रतिद्वंद्वी' टीम के सदस्य और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से गर्मजोशी से किया स्वागत

भारतमोदी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी?, आखिर क्या है वजह, नए साल से पहले भाजपा में हलचल

भारतयूपी में लाखों छात्रों को अब तक नहीं मिले स्वेटर-जूते के पैसे, 1,32,886 से अधिक विद्यालयों में पढ़ते हैं 1.5 करोड़ बच्चे

भारततिरुवनंतपुरम नगर चुनाव में 50, पलक्कड़ नगरपालिका में 25, कोडुंगल्लूर नगरपालिका में 18, त्रिशूर निगम में 08, गुरुवायूर और वडक्कनचेरी नगरपालिकाओं के 2-2 सीट पर बीजेपी का कब्जा

भारतवोटर लिस्ट से नाम गायब, केरल हाईकोर्ट का रुख करने वाली कांग्रेस उम्मीदवार वैश्ना एसएल ने मारी बाजी, 300 से अधिक मत से जीत