वाशिंगटन, 27 मई अमेरिका के एक सासंद ने डिस्क स्टोरेज (सीडी/डीवीडी) के क्षेत्र के कई पेंटेंट रखने वाले और यूएसबी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भारतीय-अमेरिकी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रविंदर सिंह शेरगिल को श्रद्धांजलि दी।
शेरगिल की 64 साल की उम्र में 22 अप्रैल को मौत हो गई।
इस सप्ताह के शुरुआत में हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में अपनी टिप्पणी में सांसद डेविड वलदाओ ने कहा, ‘‘माननीय अध्यक्ष महोदया, मैं अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में अपने सहकर्मियों से अनुरोध करता हूं कि वे रविंदर सिंह शेरगिल के जीवन को सम्मानित करने में हमारे साथ आएं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस मुश्किल वक्त में उनके परिवार और मित्रों के साथ हैं।’’
पंजाब में 12 सितंबर, 1956 को जन्मे शेरगिल उच्च शिक्षा के लिए 17 साल की उम्र में अमेरिका आए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।