नई दिल्ली: शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश में लगातार माहौल बिगड़ता जा रहा था, इस बीच नए प्रधानमंत्री को लेकर मांग बढ़ रही थी। ऐसे में सेना और प्रदर्शनकारी लीडरों के बीच हुए निर्णयों से बनी आम सहमति को देखते हुए अब फैसला लिया गया कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज रात 8 बजे ढाका में होगा, जिसके लिए पेरिस से नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ढाका पहुंच गए हैं।
ऐसे में युवाओं की ओर से तेज पकड़ती मांग को देखते हुए अब बांग्लादेश में यह फैसला लिया गया है। इस दौरान मोहम्मद युनूस अप्रत्यक्ष तौर पर देश का नेतृत्व करेंगे, लेकिन सामने आई खबरों के तहत नई सरकार के पीछे सेना साएं की तरह खड़ी रहेगी। इससे होगा ये कि दोबारा देश में इस तरह का माहौल न पनप पाएं।
बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर मचे बवाल को खूनी रंग लेते देख पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद आज नई सरकार के गठन को लेकर शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। इस बीच विरोध प्रदर्शन कर रहे लीडर और सेना के बीच हुई बातचीत में निर्णय लिया गया कि अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस को देश की कमान सौंपने की बात निकली और फिर उन्हें यह संदेश भेजा गया।
इस बीच बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने मुख्य विपक्षी पार्टी की प्रमुख खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश दिया, वो साल 2018 में