जांबोआंगा (फिलीपीन), छह अगस्त (एपी) दक्षिणी फिलीपीन में एक कोरोना वायरस पृथक-वास जांच चौकी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने एक प्रांतीय पुलिस प्रमुख की हत्या कर दी, जिन्होंने उसके लंबे बालों की आलोचना की थी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस रिपोर्ट में कहा गया कि सुलु प्रांतीय पुलिस निदेशक कर्नल माइकल बावयान जूनियर के सुरक्षा कर्मियों ने जवावबी कार्रवाई की और जोलो शहर में चौकी पर गोली चलाकर संदिग्ध को मार गिराया।
रिपोर्ट में कहा गया कि जोलो के अस्टुरियस गांव में चौकी पर बावयान पृथकवास नियमों के क्रियान्वयन की नियमित जांच कर रहे थे, तभी उन्होंने पुलिस स्टाफ सार्जेंट इमरान जिलाह के लंबे बालों को देखा।
बावयान ने जिलाह को उसके लंबे बालों के लिए डांटा और चले गए। बाद में वह पास के पुलिस शिविर से कैंची लेकर चौकी पर लौटे। जैसे ही वह जिलाह के पास गए, उसने पुलिस प्रमुख पर गोलियां चला दीं, जिनकी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।
राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख जनरल गुइलेर्मो एलीआजर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।