googleNewsNext

TikTok Star Faizal Siddiqui ने Acid Attack वाले वीडियो पर सफाई दी है

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: May 19, 2020 23:08 IST2020-05-19T23:08:51+5:302020-05-19T23:08:51+5:30

टिक टॉक (Tik Tok) स्‍टार फैजल सिद्दीकी (Faizal Siddiqui) एक वीडियो पर राष्‍ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कार्रवाई की है। फैजल सिद्दीकी ने एसिड अटैक को बढ़ावा देने वाला एक वीडियो बनाया था, जिसमें लड़की के चहरे में एसिड फेंकने का नाटक किया गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए कहा है, ''मैंने फैजल सिद्दीकी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए महाराष्ट्र के डीजीपी से बात कर ली है। वह जल्द ही इसपर एक्शन लेंगे। इसके अलावा टिक टॉक इंडिया को फैजल सिद्दीकी का टिक टॉक अकाउंट ब्लॉक करने को कहा है। जानें क्या है पूरा मामले और इसपर क्या है Faizal Siddiqui की सफाई ।

टॅग्स :टिक टोकयू ट्यूबTik TokYoutube