googleNewsNext

टिकटॉक स्‍टार फैजल सिद्दीकी का अकाउंट सस्पेंड

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: May 21, 2020 04:14 PM2020-05-21T16:14:22+5:302020-05-21T16:14:22+5:30

फेमस टिकटॉक स्‍टार फैजल सिद्दीकी के मामले में टिकटॉक ने सफाई दी है। टिकटॉक प्रवक्ता ने कहा कि लोगों को उनके प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सेवा की शर्तें और कम्यूनिटी गाइडलाइन में यह स्पष्ट है कि हमारे प्लेटफॉर्म किन चीजों को एक्सेप्ट नहीं किया जाता। #YoutubevsTiktok ##FaizalSiddiqui#TikTokVideo#CarryMinati टिकटॉक ने कहा कि हमारी पॉलिसी के मुताबिक किसी को खतरा पहुंचाने वाले, शारीरिक नुकसान पहुंचाने वाले और महिलाओं के खिलाफ अपराध को महिमामंडन करने वाले कंटेंट को बढ़ावा देना हमारी पॉलिसी में नहीं है। टिकटॉक ने आगे कहा कि फैजल का कंटेंट हमारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाला था। इसके लिए हमने कंटेंट को हटा दिया है और उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही हम कानूनी एजेंसी से सलाह भी ले रहे हैं।

टॅग्स :टिक टोकटिक टॉकTik TokTikTok