मैसेजिंग एप टेलीग्राम (Telegram) ने वॉट्सएप को दी टक्कर
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: June 9, 2020 16:35 IST2020-06-09T16:35:55+5:302020-06-09T16:35:55+5:30
मैसेजिंग एप टेलीग्राम (Telegram) ने वॉट्सएप को टक्कर देते हुए इसमें नया अपडेट दिया है। अब टेलीग्राम यूजर्स विडियो एडिट करने के साथ ही, टू-स्टेप वेरिफिकेशन और GIF सर्च करने की सुविधा का लाभ भी ले सकेंगे। हालांकि टेलिग्राम यूजर्स को इन नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए एप को अपडेट करना होगा। इस एप का वॉट्सएप से ही मुकाबला है। अभी तक इस एप के 50 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स हैं।

















