googleNewsNext

जानिए Twitter का नया Fleets फीचर कैसे देगा Facebook और Instagram को टक्कर | Lokmat

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: June 11, 2020 10:46 PM2020-06-11T22:46:15+5:302020-06-11T22:46:15+5:30

सोशल नेटवर्किंग एप ट्विटर ने भारतीय यूजर्स के लिए 'फ्लीट्स' फीचर की शुरुआत की है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर ऐसे ट्वीट, फोटो और वीडियो शेयर कर पाएंगे जो सिर्फ 24 घंटे के लिए होगा।ट्विटर का ये नया फीचर पूरी तरह से कोई नया कॉन्सेप्ट नहीं है बल्कि यह इंस्टाग्राम स्टोरीज और स्नैपचैट स्टोरीज से काफी हद तक मिलता जुलता है।ट्विटर का ये भी कहना है कि ऐसे फ्लीट जो सामुदायिक नियमों के खिलाफ हैं उनके बारे में शिकायत करने की भी सुविधा होगी। इस नए फीचर के जरिए ट्विटर यूजर्स अब फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की तरह ट्विटर पर भी स्टोरीज शेयर कर पाएंगे। फिलहाल यह टेस्टिंग फेज में है। ट्विटर ने भारत में iOS और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए इस नए फीचर उपलब्ध करवाया है। ट्विटर इंडिया ने एक ट्वीट में वीडियो शेयर कर इस फीचर की जानकारी दी है।

टॅग्स :ट्विटरइंस्टाग्रामTwitterInstagram