googleNewsNext

TikTok को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुआ स्वदेशी App Mitron, 5 Million लोगों ने किया Download

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: May 28, 2020 05:53 PM2020-05-28T17:53:34+5:302020-05-28T17:53:34+5:30

Chinese App TikTok भारत में काफी फेमस है. कई बार इस पर सवाल भी उठे हैं। हाल ही में टिकटॉक और यूट्यूब के बीच विवाद की खबर भी सामने आई है। जिसके चलते टिकटॉक की रेटिंग को लोगों ने काफी कम कर दिया था। लेकिन अब टिकटॉक को टक्कर देने के लिए एक स्वदेशी एप Mitron लॉन्च हो गया है। खास बात यह है कि इस एप को लोग भारी संख्या में डाउनलोड भी कर रहे हैं। मित्रों एप को अब तक लगभग 50 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मित्रों एप को आईआईटी, रुड़की के एक छात्र शिवांक अग्रवाल ने तैयार किया है।देखने में यह एप टिकटॉक जैसा ही नजर आएगा। लॉन्च होते ही इस एप ने गूगल प्ले स्टोर पर टॉप फ्री चार्ट में टॉप-10 की लिस्ट में जगह बना ली है।दिखने में यह एप भले ही टिकटॉक जैसा है लेकिन इस एप में आपको टिकटॉक वाले सभी फीचर्स नहीं मिलेंगे। प्ले-स्टोर पर इस एप को अब तक 4.7 रेटिंग्स मिली है। इसके साथ ये भी दावा किया गया है कि ये लोगों को उनके इनोवेटिव आइडिया और ह्यूमर दिखाने के लिए बनाया गया है.टिक टॉक की तरह ही यहां वीडियो बनाए जा सकते हैं, एडिट किए जा सकते हैं और उन्हें दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा सकता है. ये ऐप 7.9MB का है और ये आपके स्मार्टफोन का वो तमाम परमिशन ऐक्सेस करता है जो आप टिक टॉक को देते हैं.

टॅग्स :टिक टोकTik Tok