घर में कलश स्थापना कैसे करें ?
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: September 19, 2019 15:33 IST2019-09-19T15:32:42+5:302019-09-19T15:33:05+5:30
चैत्र हो या शारदीय, नवरात्रि में कलश स्थापना या घटस्थापना बेहद महत्वपूर्ण धार्मिक कार्य है. यदि आप कलश स्थापना कर रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष ख्याल रखें ताकि आप पाप के भागी ना बने. ध्यान रखें कि पूजा में इस्तेमाल होने वाला कलश तांबे, सोने, चांदी या पीतल का ही हो। यह कलश लोहे या स्टील का नहीं होना चाहिए।

















