googleNewsNext

केजरीवाल के पास कितना पैसा है ?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 22, 2020 12:45 IST2020-01-22T12:35:14+5:302020-01-22T12:45:09+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल लंबे इंतज़ार के बाद नयी दिल्ली सीट से नामांकन भर दिया ..सादगी के दावे करने वाले केजरीवाल ने हलफनामें में बताया है कि उनके पास कितनी दौलत है... केजरीवाल के हलफनामे के अनुसार उनके पास 3.4 करोड़ रुपये की संपत्ति है और साल 2015 से इसमें 1.3 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। केजरीवाल ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन में जो हलफनामा जमा किया उसके मुताबिक 2015 में उनकी कुल संपत्ति 2.1 करोड़ रुपये की थी। केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के पास 2015 में नकदी और एफडी 15 लाख रुपये की थी जो 2020 में बढ़कर 57 लाख रुपये हो गयी

पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लाभ यानि वीआरएस के तौर पर सुनीता केजरीवाल को 32 लाख रुपये और एफडी मिले बाकि पैसा उनकी बचत का है.. मुख्यमंत्री के पास कैश और एफडी 2015 में 2.26 लाख रुपये की थी जो 2020 में बढ़कर 9.65 लाख हो गयी। उनकी पत्नी की अचल संपत्ति की कीमत उतनी ही है जबकि केजरीवाल की अचल संपत्ति 92 लाख रुपये से बढ़कर 177 यानि 1 करोड़ 77 लाख रुपये हो गयी। केजरीवाल की संपति बढ़ने पर पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि 2015 में केजरीवाल की जितनी अचल संपत्ति थी, उसके भाव में बढोतरी के कारण यह यह वृद्धि हुई है .

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को लगभग छह घंटे के इंतजार के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने के लिए केजरीवाल कतार में 45वें स्थान पर थे। केजरीवाल ने 2015 में इस सीट से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल ने शाम लगभग साढ़े छह बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा चाहे जितनी साजिश कर ले वह केजरीवाल को नामांकन भरने से नहीं रोक सकती। उन्होंने विधायक सौरभ भारद्वाज के ट्वीट को टैग करते हुए ट्वीट किया, भाजपावालों तुम चाहे जितनी साजिश रच लो तुम केजरीवाल को नामांकन भरने और तीसरी बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकते। तुम्हारी साजिश से कुछ नहीं मिलने वाला। 

टॅग्स :अरविन्द केजरीवालदिल्ली विधान सभा चुनाव 2020मनोज तिवारीArvind KejriwalDelhi Assembly Electionmanoj tiwari