googleNewsNext

Yes Bank Crisis: CBI की FIR में Rana Kapoor की बेटियों के भी नाम, ED ने बताया लूटतंत्र का खेल

By आदित्य द्विवेदी | Updated: March 9, 2020 15:54 IST2020-03-09T15:54:20+5:302020-03-09T15:54:20+5:30

यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वो 11 मार्च तक प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) की हिरासत में हैं। पूछताछ में यस बैंक के लूटतंत्र की तहें खुल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने 2 हजार करोड़ रुपये के निवेश, पब्लिक मनी के बंदरबाट और राणा की सेक्रेटरी के जरिए रिश्वत की पूरी कहानी को बयान किया है। ईडी डीएचएफएल के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। इसमें राणा कपूर की पत्नी और बेटियों के साथ सेक्रेटरी पर भी शिकंजा कसता दिखाई दे रहा है। इस बीच सीबीआई ने भी एफआईआर दर्ज की है जिसमें राणा कपूर के साथ उनकी तीनों बेटियों के भी नाम हैं।

टॅग्स :यस बैंकराणा कपूरYes BankRana Kapoor