googleNewsNext

Time magazine में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल शाहीन बाग की बिल्किस दादी कौन हैं?

By धीरज पाल | Updated: September 23, 2020 17:38 IST2020-09-23T17:38:38+5:302020-09-23T17:38:38+5:30

अमेरिका की मशहूर पत्रिका टाइम ने दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, बॉलीवुड अभिनेता आयुष्‍मान खुराना और एचआईवी पर शोध करने वाले रविंदर गुप्‍ता का नाम शामिल है। इस लिस्ट में भारत के एक और शख्सित का नाम शामिल है, जिनका नाम बिलकिस है, जो बिलकिस दादी के नाम से भी जानी जाती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि ये बिलकिस दादी कौन हैं और पत्रिका टाइम में इन्हें दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में क्यों शामिल किया गया? #TimeMagazine#BilkisDaadi#CAA

टॅग्स :नागरिकता संशोधन कानूनशाहीन बाग़ प्रोटेस्टअमित शाहCitizenship Amendment Act 2019Shaheen Bagh protestsAmit Shah