googleNewsNext

निर्भया केस: क्या इस दलील से रुक जायेगी विनय की फांसी ?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 10, 2020 10:39 IST2020-01-09T18:23:33+5:302020-01-10T10:39:08+5:30

 

निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड के दोषियों में से एक विनय शर्मा ने फांसी के फंदे से बचने के अंतिम प्रयास में सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पीटिशन दायर की. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका खारिज हो जाने के बाद दोषी के पास यही अंतिम कानूनी विकल्प बचा है. इस क्यूरेटिव पिटीशन में विनय ने अपनी युवावस्था का हवाला देते हुये कहा है कि कोर्ट ने इस पहलू को त्रुटिवश अस्वीकार कर दिया है.

 

टॅग्स :निर्भया गैंगरेपसुप्रीम कोर्टNirbhaya Gangrapesupreme court