googleNewsNext

क्या होती है क्यूरेटिव पिटीशन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 9, 2020 03:55 PM2020-01-09T15:55:28+5:302020-01-09T15:55:28+5:30

2012 के निर्भया गैंग रेप में फांसी की सज़ा पा चुके 4 दोषियों में एक विनय शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर की है..इसे 5 जजों की बेंच सुनेगी..क्यूरेटिव पिटीशन या सुधारात्मक याचिका किसी दोषी के पास मौजूद अंतिम कानूनी उपाय होता है ..दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों-मुकेश .. पवन गुप्ता ..विनय शर्मा .. और अक्षय के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया है..इन चारों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी दी जानी है.

 

टॅग्स :निर्भया गैंगरेपसुप्रीम कोर्टNirbhaya Gangrapesupreme court