googleNewsNext

निर्भया की मां चाहती है 16 दिसंबर को मिले दोषियों को फांसी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 13, 2019 17:58 IST2019-12-13T17:58:28+5:302019-12-13T17:58:28+5:30

दिल्ली में 2012 में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले की पीड़िता निर्भया की मां ने कहा कि वह चाहती हैं कि दोषियों को 16 दिसंबर को ही फांसी दी जाए। 16 दिसंबर 2012 की आधी रात दक्षिण दिल्ली में एक चलती बस में छह लोगों ने 23 वर्षीय छात्रा का सामूहिक दुष्कर्म किया था। उन्होंने बर्बरता के बाद उसे सड़क पर फेंक दिया था। निर्भया की मां ने मौत की सजा के खिलाफ चार दोषियों में से एक की पुनर्विचार याचिका का विरोध करते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। उन्होंने कहा कि वह जब तक जीवित हैं तब तक अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करती रहेंगी। दोषी की पुनर्विचार याचिका पर 17 दिसंबर को सुनवाई होगी।

 

 

टॅग्स :निर्भया गैंगरेपसुप्रीम कोर्टक्राइम न्यूज हिंदीNirbhaya Gangrapesupreme courtcrime news hindi