googleNewsNext

138 लोगों ने इस लिए छोड़ दिया कश्मीर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 5, 2019 13:40 IST2019-11-05T13:40:37+5:302019-11-05T13:40:37+5:30

पुलिस के सुरक्षा घेरे में 138 लोग जम्मू कश्मीर से लौटे हैं.. इनमें से 133 लोग पश्चिम बंगाल से और पांच असम के रहने वाले  हैं…29 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के कुत्रुसा गांव आतंकवादियों ने मुर्शिदाबाद के 5 मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी…जिसके बाद से ही कश्मीर में रह रहे बाहरी कामगारों में दहशत का माहौल था..इन लोगों की घर वापसी के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने अधिकारी खुद कश्मीर गए थे..आज जब ये लोग कोलकाता पहुंचे तो कोलकाता के मेयर इन लोगों के स्वागत के लिए मौजूद थे

टॅग्स :आतंकी हमलापश्चिम बंगालterrorist attackWest Bengal