वीडियोः Jamia University के पास फिर गोलीबारी, छात्रों का दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
By आदित्य द्विवेदी | Updated: February 3, 2020 09:27 IST2020-02-03T09:27:35+5:302020-02-03T09:27:35+5:30
जामिया मिलिया इस्लामिया के गेट नंबर 5 के पास में रविवार देर रात फिर गोलीबारी की गई। गोलीबारी की सूचना मिलने पर छात्र और आस-पास के लोग जुट गए और प्रदर्शन शुरू हो गया। छात्र जामिया नगर थाने भी पहुंच गए और देर रात तक प्रदर्शन किया। एसएचओ ने घटनास्थल का जायजा लिया और केस दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। इस इलाके में खुलेआम फायरिंग की यह तीसरी घटना है। फिलहाल चुनाव आयोग ने दक्षिण-पूर्व डीसीपी चिन्मय बिस्वाल को हटा दिया है। कुमार ज्ञानेश को दक्षिण-पूर्व डीसीपी का प्रभार सौंपा गया है।

















