उत्तराखंड में विकराल हुआ अलकनंदा नदी का स्वरूप, बाढ़ के पानी में डूबे निचले इलाके!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 19, 2021 16:15 IST2021-06-19T16:15:20+5:302021-06-19T16:15:31+5:30
तेज बारिश की वजह से उत्तराखंड में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. पहाड़ी हिस्सों से लेकर मैदान तक में नदियों का जलस्तर बढ़ने से लोग दहशत में आ गए. राज्य के श्रीनगर जिले में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद तमाम निचले इलाके बाढ़ के पानी की चपेट में आ गए हैं. प्रशासन ने तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा है. श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल के कई निचले इलाके पानी में डूब गए हैं. भारी बारिश के मद्देनजर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है. ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंचने से प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. चमोली और श्रीनगर में भी अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जलस्तर बढ़ गया. रुद्रप्रयाग में भी ये दोनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं

















