googleNewsNext

न्याय की उम्मीद में उन्नाव रेप पीड़िता ने तोड़ा दम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 7, 2019 09:47 IST2019-12-07T09:47:56+5:302019-12-07T09:47:56+5:30

 

आग के हवाले की गई उन्नाव बलात्कार पीड़िता की देर रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के हेड डॉ. शलभ कुमार ने बताया, हमारी तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। शाम से ही पीड़िता की हालत खराब होने लगी थी..रात 11 बजकर 10 मिनट पर उसे दिल का दौरा पड़ा। हमने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन रात 11 बजकर 40 मिनट पर उसकी मौत हो गई..मृतका के शव को जहाज के जरिए उनके घर उन्नाव ले जाया जाएगा। जहां पर उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा...पीड़िता की मौत के बाद इस केस आरोपियों को जल्दी से जल्दी सजा देने की मांग उठने लगी है..धरने पर बैठी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने कहा मैं केंद्र सरकार व यूपी सरकार से आग्रह करती हूं कि उन्नाव रेप मामले में आरोपियों को एक माह के अंदर फांसी की सजा दी जाए।"

 

टॅग्स :उन्नाव गैंगरेपक्राइम न्यूज हिंदीयोगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेशUnnao Gangrapecrime news hindiYogi Adityanathuttar pradesh