googleNewsNext

हैदराबाद एनकाउंटर पर उठने लगे सवाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 7, 2019 08:12 AM2019-12-07T08:12:56+5:302019-12-07T08:12:56+5:30

 

मानवाधिकार आयोग ने तेलंगाना मुठभेड़ का संज्ञान लिया और इसके जांच कराने के आदेश दिए. वहीं एन्काउंटर पर राष्ट्रीय महिला आयोग का कहना कि हम मौत की सजा की ही माग कर रहे थे..लेकिन वो लीगल सिस्टम के जरिए होना चाहिए थे.. हैदराबाद के निकट एक महिला वेटनरी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के चार आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद कई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस किसी भी हालत में पीट-पीट कर हत्या करने वाली भीड़ की तरह व्यवहार नहीं कर सकती

 

टॅग्स :हैदराबाद रेप केसह्यूमन राइट्सएनकाउंटरएनसीआरबीतेलंगानाhyderabad rape caseHuman RightsencounterNCRBTelangana