googleNewsNext

Howdy Modi सेे किसका फायदा ?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 16, 2019 17:54 IST2019-09-16T17:54:00+5:302019-09-16T17:54:00+5:30

एक बार फिर से अमेरिका में मोदी-मोदी मोदी होने वाला है..पीएम मोदी 27 सितंबर वहां संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे…लेकिन इस कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी पहले अमेरिका में टेक्सास के ह्यूस्टन शहर जाएंगे..जहां पीएम मोदी २२ सितंबर को होने वाले ….हाउडी मोदी…. कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं …इस खास इवेंट हाउडी मोदी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोमल्ड ट्रंप भी पीएम मोदी के साथ होंगे..बताया जा रहा है कि 50 हजार से भी ज्यादा इस इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं..और इस मेगा इवेंट का नाम है हाउडी मोदी…मैन जब पहली बार ये हाउडी सुना तो सोचा पता किया जाए कि ये हाउडी है क्या..क्या खास है इस नाम में आइए पता करते हैं.

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंपसंयुक्त राष्ट्रईरानDonald TrumpUnited NationsIran