भजनपुरा में हिंसा भड़काने वाले को पकड़ कर भीड़ ने पेश की मिसाल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 27, 2020 16:24 IST2020-02-27T15:41:54+5:302020-02-27T16:24:53+5:30
नई दिल्ली: जलती दिल्ली के भजनपुरा इलाके में आज से दो दिन पहले नारे लगाते हुए और दूसरे समुदाय के लोगों को गाली देते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में वो ललकारते हुए कहता है कि हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे, हमारे साथ पुलिस भी है. वो अपने साथ मौजूद लोगों को भड़काता हुआ देखा गया और मोबाइल से पूरा वीडियो बना रहा था. अब हम आपको दिखाते है वो वीडियो जब इस युवक को भजनपुरा मजार के पास चांद बाग में पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है सलमान नाम के एक लड़के ने इसे भीड़ के गुस्से से बचाकर एक कमरे में बंद कर दिया. इस युवक को पकड़ने की जानकारी पुलिस को दे दी गयी. सुनिए पकड़े जाने के बाद इस लड़के से पूरी बात चीत. ये दोनों ही वीडियो आप को दिखाने का मकसद सिर्फ ये बताना है कि जब आपके चारों चरफ आग लगी हो तो आप उसे आग से नहीं बल्कि सिर्फ पानी से ही बुझा सकते हैं. इसे पकड़ने के बाद भी ना कम से कम इन लोगों ने ना ही कोई इंतकाम की बात ना कोई भड़काने वाली नारेबाज़ी. इस वक्त आपको भी ऐसे ही धैर्य का परिचय देना है.

















