googleNewsNext

अंकित शर्मा की हत्या के आरोप पर 'आप' पार्षद ताहिर हुसैन ने सुनाई अलग कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 27, 2020 05:57 PM2020-02-27T17:57:20+5:302020-02-27T18:03:06+5:30

नई दिल्ली: दिल्ली में जारी हिंसा में आप पार्षद ताहिर हुसैन पर खुफियों  ब्यूरो  यानि आईबी के कर्मचारी की हत्या में अपनी हाथ होने से  इनकार किया. ताहिर हुसैने ने सफाई देते हुए कहा कि मुझे अंकित की मौत का दुख है. अंकित को न्याय मिलना चाहिए. 26 साल के आईबी के सिक्योरिटी असिस्टेंट अंकित शर्मा  के परिवार ने हत्या का आरोप हुसैन पर लगाया है. अंकित शर्मा मंगलवार को लापता हो गए थे. अगले दिन  बुधवार को अंकित का शव उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित चांद बाग इलाके में उनके घर के पास एक नाले से मिला था. ताहिर ने कहा मैं तो खुद लोगों को अपनी बिल्डिंग पर चढ़ने से रोक रहा था.ताहिर ने ये भी बताया कि 24 फरवरी को पुलिस ने मेरे घर छानबीन की थी. ताहिर का नाम सामने आने पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई मेरी पार्टी का हो तो उसे जितनी सजा बनती हो उससे भी डबल सजा दो. खुद भड़काऊ बयान देकर घिरे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ताहिर की भूमिका पर सवाल उठाते हुए संजय सिंह और केजरीवाल को निशाने पर लिया. कपिल मिश्रा ने दावा किया कि अगर दंगों के दिनों की ताहिर की कॉल डिटेल्स  खोल दी जाएं तो हत्या में संजय सिंह और केजरीवाल के रोल का खुलास हो जाएगा. कपिल मिश्रा ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें दावा किया जा रहा है कि ताहिर हुसैन के घर से नाले में अंकित शर्मा का शव फेंका गया था. कपिल शर्मा ये भी दावा किया कि अंकित शर्मा के परिवार का आरोप है कि ताहिर ने ही मर्डर किया है. ताहिर का दंगा कराते हुए वीडियो है.. कपिल मिश्रा का दावा है कि ताहिर के घर से गोलियां और पेट्रोल बम चले. 

 

टॅग्स :दिल्ली हिंसाअरविन्द केजरीवालदिल्ली पुलिसअमित शाहकपिल मिश्रताहिर हुसैनDelhi ViolenceArvind Kejriwaldelhi policeAmit ShahKapil MishraTahir Hussain