googleNewsNext

दिल्ली हिंसाः हड़बड़ी में क्यों हुआ Delhi High Court के Justice S Muralidhar का तबादला?

By आदित्य द्विवेदी | Published: February 27, 2020 03:19 PM2020-02-27T15:19:50+5:302020-02-27T15:19:50+5:30

Delhi Violence latest update: आधी रात को दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस एस मुरलीधर (Justice S Muralidhar) के तबादले पर मोदी सरकार (Modi Sarkar) कटघरे में है। जस्टिस मुरलीधर ने बुधवार को दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) मामले की सुनवाई करते हुए कई सख्त टिप्पणियां की थी। विपक्षी दलों के नेता सरकार पर कई गंभीर सवाल उठा रहे हैं। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 12 फरवरी को ही जस्टिस मुरलीधर के तबादले की सिफारिश की थी। लेकिन इसका नोटिफिकेशन 26 फरवरी को रात करीब 11 बजे जारी किया गया। ट्रांसफर नोटिफिकेशन में नई पोस्ट ज्वॉइन करने के लिए कोई टाइम फ्रेम भी नहीं दिया गया। माना जा रहा है कि उन्हें तत्काल पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में बतौर जज ज्वॉइन करना होगा। आमतौर पर ऐसे ऑर्डर में जजों को 14 दिन का समय दिया जाता है।

टॅग्स :न्यायमूर्ति डॉ.एस. मुरलीधरदिल्ली हिंसाJustice Dr. S. MuralidharDelhi Violence