Sushant Singh Case:CBI जांच पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 10, 2020 19:51 IST2020-08-10T19:51:50+5:302020-08-10T19:51:50+5:30
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में शिवसेना नेता संजय राउत अब एक्टिव हो गये हैं। इस मामले पर लगातार संजय राउत अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। सुशांत के पिता पर गंभीर आरोप लगाने के बाद अब शिवसेना नेता संजय राउत ने सीबीआई जांच पर तंज कसा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राउत ने कहा कि CBI ने FIR दर्ज की ये उनकी मजबूरी है, क्योंकि CBI केंद्र सरकार की एजेंसी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ऐसे मामले में अपनी मजबूरी होती है, बिहार सरकार ने सिफारिश कर दी। इसके साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बिहार सरकार का कोई संबंध नहीं है, ये 'मेरे आंगन में तुम्हारा क्या काम है' ऐसा है। #SanjayRaut#SushantRajputCase#CBIInquiry

















