googleNewsNext

Sushant Singh Case: Rhea Chakraborty ने Interview में तोड़ी चुप्पी, किए सुशांत से जुड़े कई खुलासे

By आदित्य द्विवेदी | Updated: August 27, 2020 14:39 IST2020-08-27T14:39:17+5:302020-08-27T14:39:17+5:30

ड्रग्स, दवा और डिप्रेसन के आरोपों से घिरी रिया चक्रवर्ती ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। आजतक चैनल को दिए एक खास इंटरव्यू में उन्होंने ना सिर्फ अपने आरोपों पर सफाई पेश की बल्कि सुशांत की जिंदगी से जुड़े कई राज़ से भी पर्दा उठाया। रिया ने इंटरव्यू में बताया कि यूरोप के ट्रिप जाने वाले दिन सुशांत ने मुझे बताया कि उसको फ्लाइट में बैठने में क्लोस्ट्रोफोबिया है. इसके लिए वो एक दवाई लेता है जिसका नाम है मोडाफिनी. उन्हें कोई प्रिस्क्रिप्शन वगैरह नहीं लेना पड़ा क्योंकि उसके पास पहले ही वो दवाई थी.

टॅग्स :सुशांत सिंह राजपूतरिया चक्रवर्तीSushant Singh RajputRhea Chakraborty