googleNewsNext

दिल्ली में शराब पर लगी स्पेशल कोरोना फीस, दाम 70% बढ़े लेकिन जोश में कमी नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 5, 2020 19:30 IST2020-05-05T19:30:30+5:302020-05-05T19:30:30+5:30

शराब की दुकानों पर टूट पड़ दिल्ली की प्यास कल थोड़ी बुझी ही थी कि रात अंधेरे दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 पर्सेंट स्पेशल कोरोना फीस लगा दी. बोतलों पर स्पेशल कोरोना फीस लग गयी लेकिन दिल्ली के मयूर विहार फेज़ वन में शराब की दुकानों के बाहर कतारों की लंबाई कम नहीं हुई है. मयखानों पर व्यवस्था बनाने के लिए कानून के रखवाले पहुंचे है. प्यास बुझाने के लिए ये दीवाना तो हाथ तक जोड़ रहा है. दीवानगी का आलम देखिए कि लोग दुकानों के खुलने से पहले सुबह 6 बजे से दुकानों के बाहर गला तर होने के इंतज़ार में बैठे. इन्हें 70 पर्सेंट टैक्स बढ़ाने का कोई गम नहीं है. कहते हैं ये हमारी ओर से देश को डोनेशन है. 
 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनदिल्ली में कोरोनाअरविंद केजरीवालदिल्ली पुलिसअमित शाहCoronavirus LockdownCoronavirus in DelhiArvind Kejriwaldelhi policeAmit Shah