googleNewsNext

ये 'ब्वॉयज लॉकर रूम' क्या बला है जिसने इतनी गंदगी फैला दी है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 5, 2020 09:11 PM2020-05-05T21:11:23+5:302020-05-05T21:11:23+5:30

‘बॉयज लॉकर रूम’ मामले में चारों से कड़ी आलोचनाओं के बीच इंस्टाग्राम ने अपने अपने प्लेटफॉर्म से नाबालिग लड़कियों से जुड़ा आपत्तिजनक कंटेट  हटा दिया है. कल दिल्ली महिला आयोग ने बॉयज लॉकर रुम के मामले में इंस्टाग्राम और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. यह पूरा मामला इंस्टाग्राम पर चल रहे एक चैट ग्रुप ‘बॉयज लॉकर रूम’से जुड़ा है. ग्रुप में  शामिल नाबालिग लड़के, लड़कियों के बारे में अश्लील और आपत्तिजनक बातें कर रहे थे. इसमें ग्रुप में दिल्ली के नामी स्कूल में पढ़ने वाले वो बच्चे हैं, जो 11वीं और 12वीं में पढ़ते हैं. समूह के स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद इसे लेकर कड़ी आलोचना होने लगी तब जाकर इस्टाग्राम ने यह कदम उठाया है. इंस्टाग्राम ने एक बयान में कहा कि वह इस तरह के मामलों को काफी गंभीरता से लेता है. यह सुनिश्चित करना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि उसके यूजर इस्टाग्राम  पर खुद को ‘सुरक्षित और सम्मानजनक तरीके से’पेश कर सकें.  इंस्टाग्राम फेसबुक के स्वामित्व वाली फोटो और वीडियो शेयर करने वाली सोशल मीडिया एप है. 
 

टॅग्स :दिल्ली पुलिसइंस्टाग्रामफेसबुकक्राइम न्यूज हिंदीस्वाति मालीवालdelhi policeInstagramFacebookcrime news hindiSwati Maliwal