googleNewsNext

JNU की छात्र नेता Shehla Rashid ने कहा मेरे जैविक पिता लगा रहे हैं गलत आरोप, हमने कराया है FIR

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: December 1, 2020 15:34 IST2020-12-01T15:34:20+5:302020-12-01T15:34:33+5:30

जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष और एक्टिविस्ट शेहला रशीद (Shehla Rashid) के पिता ने उनपर देशद्रोह का आरोप लगाया है. अब्दुल राशिद शोरा ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को पत्र लिखकर अपनी बेटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अब्दुल राशिद ने पत्र में दावा करते हुए लिखा है कि उन्हें अपनी बेटी से जान का खतरा है. इसके बाद शेहला रशीद ने चार ट्वीट कर के अब्दुल राशिद शोरा को अपना जैविक पिता बताते हुए कहा कि वो घरेलू हिंसा के आदी थे और अदालत ने उन्हें शेहला की माँ और बहनों से दूर रहने का आदेश दिया है। शेहला ने ट्विटर पर 17 नवंबर का जारी कोर्ट के आदेश की प्रति की तस्वीर शेयर की है।

टॅग्स :शेहला राशिदshehla Rashid