भारत में Russia की Sputnik-V के इस्तेमाल को मंजूरी | Corona Vaccine News| Covid-19 News
By गुणातीत ओझा | Updated: April 12, 2021 21:59 IST2021-04-12T21:58:43+5:302021-04-12T21:59:45+5:30
Sputnik-V
कोरोना के खिलाफ देश को मिला एक और हथियार
देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के बीच एक राहत वाली खबर है। भारत में अब एक और वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है। सरकार ने रूसी कोरोना वैक्सीन SPUTNIK V को इमरजेंसी प्रयोग के लिए मंजूरी दे दी है। सोमवार को वैक्सीन मामले की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने रूस की स्पुतनिक वी को अप्रूवल दे दिया। स्पूतनिक वी दुनिया में सबसे पहले सामने आई कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) थी। वहीं इस साल सितंबर के अंत तक भारत को पांच अन्य निर्माताओं से कोरोना वैक्सीन मिलने की भी उम्मीद है। देश में एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से तैयार कोविशील्ड और भारत बायोटेक-आईसीएमआर के टीके कोवैक्सीन को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है और इनकी 10 करोड़ से अधिक खुराक लोगों को दी जा चुकी है।

















