googleNewsNext

Cooch Behar Violence की घटना पर BJP नेता का विवादित बयान- 4 की जगह 8 मारे जाने चाहिए थे | WB Polls

By गुणातीत ओझा | Published: April 12, 2021 07:34 PM2021-04-12T19:34:54+5:302021-04-12T19:36:29+5:30

''कूच बिहार में 4 की जगह 8 मारे जाने चाहिए थे''

Cooch Behar Violence: पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के बाद बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने भी कूच बिहार की घटना को लेकर विवादित बयान दिया है। चौथे चरण में मतदान के दौरान सीआईएसएफ की गोलीबारी में 4 लोगों के मारे जाने की घटना को लेकर राहुल सिन्हा ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय बलों को सितलकूची में 4 नहीं 8 लोगों को मारना चाहिए था। हावड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी राहुल सिन्हा ने कहा, ''4 नहीं 8 लोगों को सितलकुची में मार देना चाहिए था। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल सिन्हा ने एक चुनावी रैली के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा, ''सितलकूची में केंद्रीय बलों को 4 की जगह 8 लोगों को मारना चाहिए था। एक बूथ पर 18 साल के एक लड़के को मार दिया गया क्योंकि वह बीजेपी का समर्थक था और उनकी नेता ममता बनर्जी हैं।'' 

टॅग्स :कूच बिहारपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावटीएमसीभारतीय जनता पार्टीcooch-behar-pcWest Bengal Assembly ElectionTMCBharatiya Janata Party (BJP)